
तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी के बीच NRC मुद्दे को लेकर जंग छिड़ी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. सुप्रियो ने ट्वीट किया कि जो जैसा करता है, वैसा भरता है.
उन्होंने लिखा कि ये वही टीएमसी है जिसने मुझे आसनसोल जाने से रोका था. जब आसनसोल और रानीगंज में हिंसा हो रही थी. तब मैं अपने लोगों से मिलने जा रहा था, लेकिन मुझे नहीं जाने दिया गया था. लेकिन अब टीएमसी को परेशानी हो रही है. उन्होंने लिखा कि मुझे खुशी है कि उस हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने हमारी याचिका को स्वीकार किया है.
आपको बता दें कि इसी साल मार्च में रानीगंज-आसनसोल में रामनवमी के अवसर पर काफी हिंसा हुई थी. तभी वहां पर धारा 144 लगाई गई थी, इस दौरान जब बाबुल सुप्रियो दौरा करने पहुंचे तो उनकी पुलिस से झड़प हुई. सुप्रियो को वहां जाने भी नहीं दिया गया था.
अब क्यों हो रहा बवाल?
असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) का आंकड़ा जारी होने के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है. सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे पर तीखी बहस हो रही है. गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रतिनिधिमंडल को असम के एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निशाने पर मोदी सरकार है. TMC के कई सांसद अभी असम के सिलचर एयरपोर्ट पर धरना दे रहे हैं.
मोहित ग्रोवर