Advertisement

BJP नेता बाबूलाल गौर बोले- नोटबंदी ने तो लाइन में खड़ा कर दिया देश को

गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया, नोटबंदी चलाई और देश को लाइन में खड़ा कर दिया. पहले तो वोट के लिए खड़े होते थे, अब नोट के लिए देश की जनता लाइन में खड़ी है.  

बाबूलाल गौर बाबूलाल गौर
अमित कुमार दुबे
  • भोपाल,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

नोटबंदी के समर्थन में बीजेपी के नेता तमाम तरह की दलीलें देते नहीं थक रहे ऐसे में वरिष्ठ बीजेपी नेता ने ही नोटबंदी पर चुटकी ली है. मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल गौर विवादित बयान देकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं. गौर ने इस बार ठहाके लगाते हुए नोटबंदी के फैसले पर ही चुटकी ली है.

सोमवार को इटारसी में भागवत कथा के एक कार्यक्रम से लौटते हुए गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया, नोटबंदी चलाई और देश को लाइन में खड़ा कर दिया. पहले तो वोट के लिए खड़े होते थे, अब नोट के लिए देश की जनता लाइन में खड़ी है.   
 
इससे पहली भी गौर ने कहा था कि 2000 का नोट बंद हो जाएगा. गौर के मुताबिक सरकार सिर्फ 100 और 50 के ही नोट चलाना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें ये बात प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एस गुरुमूर्ति ने बताई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement