Advertisement

चार हाथ और चार पैरों के साथ जन्मा बच्चा, लोगों ने बताया ब्रह्मा का अवतार

पश्चिम बंगाल के बरुईपुर में एक बच्चे ने अविकसित चार हाथ और चार पैरों के साथ जन्म लिया है. बच्चे के मां बाप ने इसे ईश्वर का अवतार बताया है. उनका कहना है कि बच्चे का स्वरूप एक भारतीय देवता से मिलता है.

Baby born with four arms Baby born with four arms
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

पश्चिम बंगाल के बरुईपुर में एक बच्चे ने अविकसित चार हाथ और चार पैरों के साथ जन्म लिया है. बच्चे के मां बाप ने इसे ईश्वर का अवतार बताया है. उनका कहना है कि बच्चे का स्वरूप एक भारतीय देवता से मिलता है.

बच्चे का नाम 'भगवान बालक' (गॉड ब्वॉय) रखा गया है, क्योंकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार देवी-देवताओं के कई हाथ-पैर होते हैं. राज्य के दूर दराज वाले इलाकों से भी लोग उसे देखने आ रहे हैं.

Advertisement

स्थानीय पुलिस की मानें, तो उन्हें भीड़ को नियंत्रित करने में काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि सैकड़ों लोग गलियों में उमड़े हैं. बच्चे की जन्म से यह असामान्यता दरअसल, अविकसित और एक साथ जुड़े जुड़वां बच्चों का नतीजा है.

बच्चे का परिवार इस नए सदस्य से काफी खुश है और उसको हिंदू देवता ब्रह्मा का अवतार बता रहा है. स्थानीय टी.वी. चैनल पर उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि जब वह बच्चा पहली बार आया, तो उन लोगों को यकीन ही नहीं हुआ.

उन्होंने आगे कहा, 'नर्स ने उसे अविकसित बताया, लेकिन मैं देख रहा था कि यह भगवान की तरफ से एक संकेत है. दरअसल, यह तो चमत्कार है, यह भगवान का बच्चा है. हिंदू देवताओं के अतिरिक्त हाथ-पैर होते ही हैं.'

पड़ोस के गांव से बच्चे के दर्शन करने आए, 67 वर्षीय चुक्का राव ने कहा, 'पहली बार जब बच्चे के बारे में सुना, तो वे संदेह में था. हालांकि, दोस्तों और दूसरे लोगों से यह ख़बर सुनकर उनकी उत्सुकता उन्हें खींच ही लायी.'

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'यह बच्चा असामान्य है और यह दुखद है. इसमें कहीं से कुछ भी भगवान का लेना-देना नहीं है. हालांकि, लोग पागल हो रहे हैं और उसे देखने को जमा हो रहे हैं. सैकड़ों गली में रो रहे हैं, कुछ तो दहशत में हैं और सोच रहे हैं कि यह दुनिया के अंत की निशानी है. मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा कुछ नहीं देखा.'

बच्चे के परिवार के सदस्य ने हालांकि इसे बिल्कुल सहज बताया. उनके मुताबिक, 'यह आसानी से समझा जा सकता है कि लोगों में इस बात को लेकर काफी रोमांच है और यह काफी सामान्य सी बात है कि लोग इस बच्चे को देखना चाहते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement