Advertisement

राजीव बजाज ने कहा, नोटबंदी आइडिया ही गलत, अमल को ना कोसें

द नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (NASSCOM) के सालाना लीडरशिप फोरम में बजाज ने कहा- 'अगर ख्याल या समाधान सही है तो वो जरुर काम करता है. अगर ऐसा नहीं हो रहा है, मसलन नोटबंदी, तो उसके अमल को दोष मत दीजिए.'

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज
सबा नाज़
  • ,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

नोटबंदी को विपक्षी नेता मन भर कोस रहे हैं लेकिन इस बार देश के एक नामी-गिरामी कॉरपोरेट बॉस ने इसकी आलोचना की है. बजाज ऑटो कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज के मुताबिक नोटबंदी का आइडिया ही गलत था लिहाजा इसके लागू करने के तरीके पर उंगली उठाने का कोई फायदा नहीं है.

नोटबंदी पर निशाना
द नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (NASSCOM) के सालाना लीडरशिप फोरम में बजाज ने कहा- 'अगर ख्याल या समाधान सही है तो वो जरूर काम करता है. अगर ऐसा नहीं हो रहा है, मसलन नोटबंदी, तो उसके अमल को दोष मत दीजिए.'

Advertisement

'मेक इन इंडिया' या 'मैड' इन इंडिया?
बजाज ने मोदी सरकार के 'मेक इन इंडिया' पर भी तंज कसे. उनका कहना था कि नियामक एजेंसियां और सरकारी मंजूरी की प्रक्रिया 'मेक इंडिया' को 'मैड इन इंडिया' में तब्दील करेंगी. उन्होंने बताया किस तरह बजाज ऑटो को 4 साल बीत जाने पर भी बाजार में चौपहिया वाहन उतारने की इजाजत नहीं मिली है.

दोपहिया वाहनों के बाजार में मंदी
बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहनों की कंपनियों में शामिल है. लेकिन नोटबंदी का खामियाजा इस सेक्टर को भुगतना पड़ा है. इस जनवरी महीने में जनवरी 2016 के मुकाबले टू-व्हीलर्स की बिक्री 7.39 फीसदी तक गिरी. इस दौरान बजाज ऑटो की बिक्री के आंकड़ों में पिछले साल की तुलना में फीसदी कमी आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement