इमरान की पार्टी के पूर्व MLA ने की मोदी-शाह की तारीफ, CAB को बताया तोहफा

इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक बलदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं और सिखों में एक आशा की किरण जगी है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बदौलत इन लोगों को अब भारतीय नागरिकता का तोहफा मिला है.

Advertisement
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

  • बलदेव सिंह ने मोदी-शाह को कहा धन्यवाद
  • नागरिकता संशोधन बिल को तोहफा बताया

भारत में नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर पाकिस्तान से एक अच्छी प्रतिक्रिया आई है. प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के पूर्व विधायक बलदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं और सिखों में एक आशा की किरण जगी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बदौलत इन लोगों को अब भारतीय नागरिकता का तोहफा मिला है.

Advertisement

बलदेव सिंह ने कहा, 'काफी लंबे अरसे से भारत में रह रहे शरणार्थी सरकार की ओर देख रहे थे कि कब उनको भारत की नागरिकता मिलेगी, लेकिन अब ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बदौलत मुमकिन हो सका है. इन दोंनो ने भारतीय नागरिकता का तोहफा दिया है. बलदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामी राष्ट्र है. इसी तरह बांग्लादेश भी इस्लामी राष्ट्र है और सऊदी अरब भी है. इन देशों में रहने वाले हिंदू सिख कहीं और नहीं जा सकते. वे सिर्फ भारत में ही आ सकते हैं, जिसको वह अपना घर मानते हैं.

बलदेव सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया, जिनकी बदौलत यह बिल संसद में पास हुआ. बलदेव सिंह ने कहा कि इसका असर कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा. आज देश के कोने-कोने में रहने वाले शरणार्थी खुशी मना रहे हैं कि आखिर वह दिन आ ही गया जिसका उनको लंबे समय से इंतजार था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement