Advertisement

भारत में घुसने की फिराक में 10 आतंकी, बांग्लादेश ने सौंपी लिस्ट, बॉर्डर पर अलर्ट जारी

सभी भारतीय सीमाओं को इन आतंकियों की फोटो और संभावित जानकारियों के माध्यम से अलर्ट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये आतंकी 1 जुलाई को ढाका में हुए आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं.

लव रघुवंशी/मनोज्ञा लोइवाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

बांग्लादेश सरकार ने भारतीय सीमा में आतंकियों के घुसने की आशंका जताई है. इस संबंध में बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार को दस आतंकियों की एक सूची भेजी है.

सभी भारतीय सीमाओं को इन आतंकियों की फोटो और संभावित जानकारियों के माध्यम से अलर्ट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये आतंकी 1 जुलाई को ढाका में हुए आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं.

Advertisement

इनके द्वारा कहीं पर हमले किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस महीने के पहली तारीख को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक लोकप्रिय रेस्तरां में आतंकवादियों ने निर्मम हमले में 20 विदेशी नागरिकों की हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement