Advertisement

मालदा: दुर्गा पूजा देखने जा रहे ग्रामीणों की पलटी नाव, 3 बच्चों की मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक नाव पलटने के बाद पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. मारे गए बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे. यह हादसा मादला जिले के वैष्णवनगर इलाके में हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • मालदा,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:31 AM IST

  • मालदा में नाव पलटने से 3 बच्चों की मौत
  • दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रहे थे बच्चे
  • वैष्णव नगर इलाके में हुआ हादसा

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक नाव पलटने के बाद पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. मारे गए बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे. यह हादसा मादला जिले के वैष्णवनगर इलाके में हुआ है.मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ. वैष्णवनगर इलाके में नाव भुवन मंडल पारा और सचित्र मंडल पारा के बीच में हुआ है.

Advertisement

आज तक से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव को देखने के लिए भुवन मंडल पारा के 15 लोग एक नाव पर सवार होकर कृष्णापुर ग्राम पंचायत स्थित सचित्र मंडल पारा जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि ईंट भट्टे के पास नाव पलट गई और यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. नाव में सवार 12 लोग किसी तरह जान बचाकर किनारे पर आ गए लेकिन 3 बच्चे डूब गए.

मृत बच्चों के नाम देवराज मंडल(5 वर्ष), जूली मंडल(9 वर्ष) और प्रेम कुमार मंडल(12 वर्ष) है. हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement