Advertisement

बंगाल में हड़ताल पर आर-पार, ममता सरकार और डॉक्टरों में ठनी

पश्चिम बंगाल में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इलाज के दौरान नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज (एनआरएसएमसी) में 75 साल के मरीज के दम तोड़ने के बाद उसके परिवारवालों ने दो जूनियर डॉक्टर्स की कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिसने बवाल का रूप ले लिया.

हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स. हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

पश्चिम बंगाल में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इलाज के दौरान नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज (एनआरएसएमसी) में 75 साल के मरीज के दम तोड़ने के बाद उसके परिवारवालों ने दो जूनियर डॉक्टर्स की कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिसने बवाल का रूप ले लिया.

मंगलवार को डॉक्टरों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कामकाज ठप कर दिया और हड़ताल पर बैठ गए. गुरुवार को कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को हड़ताल वापस लेने के लिए चार घंटे का अल्टीमेटम दिया और अस्पतालों में सेवा बहाल करने के लिए कड़े आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम को लागू करने की धमकी दी. लेकिन बावजूद इसके डॉक्टर्स अपनी हड़ताल जारी रखे हुए हैं, जिसके कारण पिछले दो दिनों से ओपीडी में कामकाज प्रभावित हो रहा है. हड़ताल को कई अन्य शहरों में भी डॉक्टर्स का समर्थन मिल रहा है.

Advertisement

कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में ममता सरकार

ममता सरकार हड़ताल करने वाले जूनियर डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. आईएएनएस ने पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष निर्मल माजी के हवाले से कहा कि हड़ताली डॉक्टर अगर काम पर वापस नहीं लौटे तो उनका रजिस्ट्रेशन कैंसल हो सकता है. साथ ही उनका इंटर्नशिप पूरा होने का लेटर भी रोक दिया जाएगा. माजी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे जूनियर डॉक्टरों को भड़का रहे हैं और वे ममता सरकार की फ्री चिकित्सा सेवा योजना को बंद कराना चाहते हैं. बता दें कि डॉक्टर्स पर हमले को लेकर दिल्ली स्थित एम्स में शुक्रवार को ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा

विरोध-प्रदर्शन के बीच एनआरएसएमसी के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है. मामला संभालने में नाकाम रहने पर साइबल कुमार मुखर्जी (प्रिंसिपल) और सौरभ चट्टोपाध्याय ने गुरुवार को पद छोड़ दिया.

Advertisement

डॉक्टरों ने ममता को घेरा

ममता बनर्जी ने सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल कॉलेज (SSKM)का दौरा किया, जहां प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने ममता को घेर लिया और वी वांट जस्टिस के नारे लगाने शुरू कर दिए. उनके हाथों में तख्तियां और पोस्टर्स थे. इस दौरान ममता ने कहा कि कोई भी मरीजों की सेवा से इनकार करके डॉक्टर नहीं बन सकता.

ममता ने कहा कि अगर हड़ताल जारी रही तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन डॉक्टर्स झुकने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने एक आम सभा बुलाई और हड़ताल जारी रखने का फैसला किया. उन्होंने सीएम से एनआरएस आने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा. अब देखना यह है कि शुक्रवार को भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहती है या ममता बनर्जी इसका कोई तोड़ निकाल पाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement