Advertisement

बेंग्लुरू: डिफेंस कंपाउंड की दीवार पर एंटी CAA-एंटी मोदी-फ्री कश्मीर की ग्रैफिटी, हड़कंप

बेंग्लुरू के डिफेंस एनक्लेव कंपाउंड की दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ग्रैफिटी बनाई गई. उसके बगल में कॉलेज बिल्डिंग पर सीएए के खिलाफ ग्रैफिटी बनाई गई. इसके अलावा एनसीसी ऑफिस की दीवार पर फ्री कश्मीर की ग्रैफिटी बनाई गई.

डिफेंस एनक्लेव कंपाउंड की दीवार पर पीएम मोदी के खिलाफ बनाई गई थी ग्रैफिटी डिफेंस एनक्लेव कंपाउंड की दीवार पर पीएम मोदी के खिलाफ बनाई गई थी ग्रैफिटी
नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

  • ग्रैफिटी को हटाकर पुलिस ने शुरू की जांच
  • एंटी CAA-एंटी मोदी के साथ फ्री कश्मीर भी

कर्नाटक की राजधानी बेंग्लुरू के सबसे सुरक्षित माने वाले इलाके में आज सुबह हड़कंप मच गया. दरअसल, डिफेंस एनक्लेव कंपाउंड की दीवार पर सोमवार को एंटी सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रैफिटी बना गई है. यह एन्क्लेव मंगलुरु के शिवाजी नगर इलाके में है. फिलहाल, मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, डिफेंस एनक्लेव कंपाउंड की दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ग्रैफिटी बनाई गई. उसके बगल में कॉलेज बिल्डिंग पर सीएए के खिलाफ ग्रैफिटी बनाई गई. इसके अलावा एनसीसी ऑफिस की दीवार पर फ्री कश्मीर की ग्रैफिटी बनाई गई है. यह एनसीसी ऑफिस संदीप उन्नीकृष्णन एन्क्लेव से 200 मीटर दूर है. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि ग्रैफिटी किसने और कब बनाई है.

बेंगलुरु के डिफेंस कंपाउंड की दीवार पर बनाए गए एंटी सीएए-एंटी मोदी ग्रैफिटी को हटा दिया गया है. उल्सोर पुलिस ने ग्रैफिटी को रंग दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement