Advertisement

बंगलुरुः 7 लोगों से शादी कर रकम ऐंठने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस ने बानू के सात में से छह शौहरों को ढूंढकर बाहर निकाल लिया है. बानी की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तब सामने आई जब उसके एक शौहर इमरान ने केजी हल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया.

बंगलुरु पुलिस बंगलुरु पुलिस
केशव कुमार/रोहिणी स्‍वामी
  • बंगलुरु,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

बंगलुरु पुलिस ने सात लोगों से शादी कर उनसे वसूली के जुर्म में 38 साल की एक महिला को हिरासत में लिया है. यास्मीन बानू नाम की इस महिला ने बहुत साधारण तरीके से अपराध को अंजाम देती थी. अमीर शख्स का पीछा कर, उनसे दोस्ती बढ़ाकर शादी करती थी और फिर रकम उगाही कर उनको छोड़ देती थी. छोड़ने पर आनाकानी करने पर वह शौहर को पुलिस में घसीटने की धमकी देती थी.

Advertisement

पुलिस ने बानू के सात में से छह शौहरों को ढूंढकर बाहर निकाल लिया है. बानी की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तब सामने आई जब उसके एक शौहर इमरान ने केजी हल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया. इमरान ने आरोप में कहा कि बानू ने उसके दो बच्चों की मां होने के बावजूद धोखाधड़ी की है. उसने कहा कि बानू ने उससे ढ़ाई लाख रुपये लिए और उसे छोड़ गई.

बानू के एक दूसरे कथित शौहर अफजल ने भी पुलिस को बताया कि वह नौकरी मांगने के लिए उसके पास आई थी. नजदीकी और अफेयर होने के बाद दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद बानू ने साजिशन बड़ी रकम वसूलकर उसे छोड़ दिया था.

पुलिस ने कई आरोपों में बानू को हिरासत में ले लिया है. वहीं बानू ने पूछताछ में बताया कि उसने सिर्फ एक शख्स से शादी की है और वह इमरान है. पुलिस ने बताया कि वह बानू के खिलाफ सारे आरोपों की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement