Advertisement

घर से मिला 3 क्विंटल से ज्यादा सोना! देखकर चौंक गई SIT

बेंगलुरु के चर्चित आई मॉनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) पोंजी घोटाला मामले में मंसूर खान आरोपी है. मंसूर खान पर करीब 30 हजार लोगों को ठगने का आरोप है.

फोटो- ANI फोटो- ANI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

बेंगलुरु में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आईएमए के संस्थापक मंसूर खान के घर से एक स्विमिंग पूल के नीचे से 303 किलोग्राम नकली सोने के बिस्कुट जब्त किए. इस मामले में वसीम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, बेंगलुरु के चर्चित आई मॉनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) पोंजी घोटाला मामले में मंसूर खान आरोपी हैं. मंसूर खान पर करीब 30 हजार लोगों को ठगने का आरोप है.

Advertisement

करोड़ों के पोंजी योजना घोटाला के मुख्य आरोपी और आईएमए ज्वैलर्स के संस्थापक मंसूर खान को दिल्ली पुलिस ने दुबई से आने के बाद नई दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया था. एसआईटी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिये लुकआउट नोटिस जारी कर इंटरपोल सहित सभी संबंधितों को खान की जानकारी दी थी.

खान पर बेंगलुरु में करोड़ों की वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप है. वह एक महीने से फरार था और उसके दुबई में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे वापस भारत आने के लिए कहा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement