Advertisement

'पुलिस स्टेशन मेरे मंदिर, मेरे मस्जिद की तरह', बोला बेंगलुरु हिंसा का चश्मदीद

बेंगलुरु हिंसा मामले में सिविल डिफेंस से संबंध रखने वाले शरीफ आज डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में हुई आगजनी के चश्मदीद गवाह हैं और वह आज अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे.

बेंगलुरु हिंसा की तस्वीर बेंगलुरु हिंसा की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बेंगलुरु में कल रात हुई हिंसा के बाद अब हालात काबू में है. हालांकि हिंसा के बाद का जो मंजर अब सामने आ रहा है, वो खौफनाक है. एक फेसबुक पोस्ट पर ये हिंसा भड़की और उपद्रवियों ने कार, बाइक को आग के हवाले कर दिया. थाने में तोड़फोड़ की और कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर हमला किया.

इस हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हैं. पुलिस ने अभी तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया है. सिविल डिफेंस से संबंध रखने वाले शरीफ आज डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में हुई आगजनी के चश्मदीद गवाह हैं और वह आज अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बेंगलुरु हिंसा के चश्मदीद गवाह शरीफ ने कहा कि मैं सिविल डिफेंस से हूं और पुलिस की सुरक्षा के लिए आया था. पुलिस की कोई गलती नहीं थी. पुलिस पर पथराव किया गया था. यह जनता की गलती थी. यह (पुलिस स्टेशन) मेरे लिए मंदिर, मेरे लिए मस्जिद की तरह है.

बेंगलुरु हिंसा में गई 3 की जान, 110 गिरफ्तार, CM येदियुरप्पा की अपील- शांति बनाए रखें

इस बीच पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. SDPI की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है. गिरफ्तार किए गए नेता का नाम मुजम्मिल पाशा है. बता दें कि इसी संगठन का नाम हिंसा को भड़काने में आ रहा था.

Advertisement

बेंगलुरु में भड़की हिंसा, विधायक के घर हमला, 3 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत के मुताबिक, इस वक्त हालात काबू में हैं. डीजे हाली-केजी हाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. सुरक्षा को देखते हुए RAF-CISF-CRPF का सहारा लिया जा रहा है, लोगों से किसी भी तरह की अफवाह में ना आने की अपील है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement