Advertisement

संसद वीडियो मामले पर फंसे सांसद भगवंत मान की 10 सफाई

संसद वीडियो मामले में फंसे भगवंत मान ने अब पीएम मोदी पर निशाना साधा है. मान ने पहले लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर इस मामले पर अपनी सफाई दी, फिर प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सफाई पेश की.

भगवंत मान भगवंत मान
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

संसद वीडियो मामले में फंसे भगवंत मान ने अब पीएम मोदी पर निशाना साधा है. मान ने पहले लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर इस मामले पर अपनी सफाई दी, फिर प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सफाई पेश की. पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद मान ने वीडियो बनाने के मामले में बनी जांच समिति पर तंज भी कसा है.

Advertisement

जानिए, भगवंत मान ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में क्या-क्या कहा?

1. सिर्फ लकी ड्रा रूम वाले रूम का वीडियो बनाया कि कैसे लकी ड्रा निकलता है. फेसबुक पर वीडियो डाला तो सुरक्षा खतरे में आ गई.

2. मैंने स्पीकर से कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया. गुप्त वीडियो नहीं बनाया. लेकिन मैंने लिखित माफी मांगी. माफी को काफी नहीं समझा और राजनीतिक रंग दिया गया, आतंकवादी से तुलना कर दी.

3. आईएसआई ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया और आईएसआई के अफसरों को एसी बस में घुमाया गया.

4. लोकसभा अध्यक्ष को मैंने एक चिट्ठी लिखी है कि प्रधानमंत्री को भी उस जांच कमेटी में शामिल किया जाए.

5. मैं परसों कमेटी के सामने जाकर अपना पक्ष रखूंगा, मैंने कोई चोर दरवाजा नहीं दिखाया.

6. मेरी मंशा संसद की सुरक्षा को खतरे में डालना नहीं थी.

Advertisement

7. दूरदर्शन चैनल लोकसभा सवालों की प्रक्रिया को भी लाइव कर दे.

8. मैं भी उसी संसद में बैठता हूं, क्यों उसकी सुरक्षा खतरे में डालूंगा.

9. अकाली दल के लोग मजदूरों पर नहीं बोलते.

10. बीजेपी, कांग्रेस और अकाली से कहूंगा कि भगवंत मान को बर्खास्त नहीं बर्दाश्त करो.

संसद वीडियो मामले पर 'आप' नेता संजय सिंह की प्रतिक्रिया

1. भगवंत मान को अगर गिरफ्तार करना है तो कायराना हरकत बंद कीजिए.

2. भगवंत मान को गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement