Advertisement

भगवंत मान बोले- लिखित माफीनामे से पीएम का नाम नहीं हटाऊंगा, चाहे संसद से निकाल दो

दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र संगरूर आते हुए गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान फेसबुक पर अपनी कार में बैठे हुए वैसे ही लाइव हुए जैसे वो संसद के विवादित वीडियो में हुए थे. मान ने तंज कसा कि वो ऐसा करके अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसके बाद मान ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला.

भगवंत मान भगवंत मान
सबा नाज़/सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र संगरूर आते हुए गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान फेसबुक पर अपनी कार में बैठे हुए वैसे ही लाइव हुए, जैसे वो संसद के विवादित वीडियो में हुए थे. मान ने तंज कसा कि वो ऐसा करके अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसके बाद मान ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि 'मुझे बहुत दुख से बताना पड़ रहा है कि पार्लियामेंट की कमेटी ने अपनी जांच का वक्त दो हफ्ते और बढ़ा दिया है और मुझे पार्लियामेंट आने के लिए भी मना कर दिया गया है. मैं लोगों के मुद्दे संसद में उठाना चाहता था लेकिन अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस वाले सब मेरे पीछे पड़ गए हैं. मैं सिर्फ संसद का सवाल पूछने का ड्रॉ निकालने का प्रोसेस आप सबको दिखाना चाहता था.'

मान ने कहा कि 'इसके बावजूद मैंने बिना शर्त माफी मांग ली है लेकिन अब मुझे कह रहे हैं कि अपनी लिखित माफी में से प्रधानमंत्री और पठानकोट की बात हटा लूं लेकिन वो मैं बिल्कुल नहीं हटाउंगा चाहे वो मुझे पार्लियामेंट से ही क्यूं ना निकाल दें.' उन्होंने आरोप लगाया कि 'मेरे बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है कि मैं नशे का आदि हूं. मैं रात मैं रैलियां कर रहा होता हूं, देर रात तक आपके साथ फेसबुक पर लाइव होता हूं, अभी सुबह 6 बजे भी मैं लाइव हूं अब इन बातों को लेकर फैसला मैं आप पर छोड़ता हूं. गौरतलब है कि मान ने संसद परिसर की वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया था. इस पर कई सदस्यों ने आपत्ति जताई थी और इसे संसद की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement