Advertisement

भीमा-कोरेगांव: SIT गठन के पक्ष में थे जस्टिस चंद्रचूड़, गिरफ्तारी को बताया गलत

बहुचर्चित भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. इस मामले में की गई 5 वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी को कोर्ट ने सही ठहराया है.

पांचों वामपंथी विचारक (फोटो- India Today) पांचों वामपंथी विचारक (फोटो- India Today)
मोहित ग्रोवर/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

भीमा-कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में नजरबंद किए गए पांच वामपंथी विचारकों को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत के हिसाब से कहा कि ये कार्रवाई किसी भी तरह से राजनीतिक नहीं है. इस मामले की सुनवाई तीन जजों की पीठ ने की थी. जिसमें चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस खानविलकर और जस्टिस चंद्रचूड़ शामिल थे.

Advertisement

CJI दीपक मिश्रा और जस्टिस खानविलकर के फैसले से इतर जस्टिस चंद्रचूड़ इस मामले को SIT के पास भेजने के पक्ष में थे. अपने फैसले में उन्होंने कहा कि सिर्फ विरोध के नाम पर विपक्ष की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता है. जिस तरह से गिरफ्तारी की गई वह संदेहास्पद थी, इसलिए इसमें SIT जांच की आवश्यकता थी.

जस्टिस चंद्रचू़ड़ बोले कि पुणे पुलिस ने जिस तरह की कार्रवाई की है, वह ठीक नहीं है. गिरफ्तारी बिल्कुल भी ठीक नहीं है, इसमें मीडिया ट्रायल किया गया.

अन्य जजों की क्या थी राय?

बता दें कि तीन जजों की पीठ का ये फैसला 2-1 से पुणे पुलिस के पक्ष में गया. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस खानविलकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल नहीं देगा, ये गिरफ्तारी राजनीतिक मतभेद के कारण नहीं हुई है.

Advertisement

दोनों जजों ने एक मत से कहा कि पुणे पुलिस इस मामले में अपनी कार्रवाई जारी रख सकती है. साथ ही कोर्ट ने सभी पांचों वामपंथी विचारकों की नजरबंदी को अगले 4 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है.

29 अगस्त से हैं नजरबंद

पांचों कार्यकर्ता की तत्काल रिहाई और SIT जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी. बता दें कि पांचों कार्यकर्ता वरवरा राव, अरुण फरेरा, वरनॉन गोंजाल्विस, सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा 29 अगस्त से अपने-अपने घरों में नजरबंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement