Advertisement

आजतक से बोले बिहार के डीजीपी- असली है अररिया में देशद्रोही नारेबाजी वाला वीडियो

सरफराज आलम की जीत के बाद से अररिया में एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया था, जिसमें कुछ लोग कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारे लगा रहे थे. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.

अररिया में वायरल हुआ देशद्रोही नारेबाजी वाला वीडियो अररिया में वायरल हुआ देशद्रोही नारेबाजी वाला वीडियो
aajtak.in/सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी का कहना है कि अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) उम्मीदवार की जीत के बाद वहां पाकिस्तान के कथित समर्थन और भारत के विरोध में लगने वाले नारे सही हैं, यह वायरल वीडियो फर्जी नहीं है.

आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत के बाद से अररिया में एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया था, जिसमें कुछ लोग कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारे लगा रहे थे. मामले में पुलिस ने सुल्तान आजमी और सज्जाद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

Advertisement

बिहार के पुलिस प्रमुख द्विवेदी का कहना है कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने देशविरोधी नारे लगाए जाने से किसी भी तरह से इनकार नहीं किया. छानबीन जारी है और अभी शुरुआती जांच में लग रहा है कि ये लोग दोषी हैं, लेकिन हम एफएसएल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

इस वीडियो में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों में 3 की पहचान कर ली गई है जो अररिया के ही रहने वाले हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया और उनमें से 2 गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं. आवाज सुनने से पता चलता है कि यह पीछे से आ रही है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि वो लोग नारे लगा रहे थे या नहीं. उनके मोबाइल सीज कर लिए गए हैं.

उपचुनाव में आरजेडी की जीत

Advertisement

बुधवार को घोषित हुए उपचुनाव के नतीजों में सरफराज आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था. यह सीट सरफराज आलम के पिता और आरजेडी सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के इंतकाल के बाद खाली हुई थी.

इससे पहले अररिया से भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया था कि सरफराज की जीत के बाद उनके समर्थकों ने इस वीडियो को बनाया था. हालांकि इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी.

दूसरी ओर, अररिया में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के मुद्दे पर नवनिर्वाचित सांसद सरफराज आलम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐसे नारे नहीं लगाए हैं. सब बीजेपी वाले ही करवाते हैं. हम लोग देशविरोधी नारेबाजी और ऐसा काम नहीं करते, यह सब बीजेपी का ही कराधरा है.

आरजेडी की जीत पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि आरजेडी की जीत के बाद अररिया आतंकियों का गढ़ बन जाएगा. चुनाव प्रचार के दौरान बिहार बीजेपी चीफ नित्यानंद राय ने भी कहा था कि अगर अररिया में आरजेडी चुनाव जीती तो यह आईएसआई का गढ़ बन जाएगा. अगर बीजेपी के प्रदीप सिंह जीते, तो यह राष्ट्रवादियों की जगह बना रहेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement