Advertisement

15 साल बाद भी नाकामी का दोष विपक्ष को दे रही नीतीश सरकार: तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में बाढ़ को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक साल पहले भी सुशील मोदी के घर में बारिश का पानी घुसा था, लेकिन फिर भी पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

  • तेजस्वी यादव ने बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा
  • तीन दिन तक परिवार के साथ घर में फंसे रहे सुशील कुमार मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में बाढ़ को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक साल पहले भी सुशील मोदी के घर में बारिश का पानी घुसा था , लेकिन फिर भी पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई.

Advertisement

आरजेडी नेता ने ट्वीट कर कहा, 'एक साल पहले भी सुशील मोदी के घर में बारिश का पानी घुसा था. लेकिन फिर भी पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं. 15 साल बाद भी अपनी नाकामी का दोष नीतीश सरकार के बेशर्म लोग विपक्ष, सावन-भादो, पितृपक्ष, हथिया नक्षत्र, मौसम, प्रकृति इत्यादि को ही देते है.'

बता दें कि राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने परिवार के साथ तीन दिन तक घर में फंसे रहे. पटना के राजेंद्र नगर में स्थित अपने घर में फंसे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्‍क्‍यू किया. बाढ़ के बीच घर में फंसे डिप्टी सीएम के परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनके घर न तो पीने का पानी था और न ही बिजली थी.

कई इलाके जलमग्न

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई इलाके जलमग्न हैं. बारिश के कारण जलमग्न इलाकों में राहत और बचाव काम तेज हो गए हैं. राहत और बचाव में मदद के लिए केंद्र सरकार ने वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए हैं, जिससे पानी से घिरे लोगों के लिए खाने के पैकेट गिराए जा रहे हैं. इसके बावजूद अनेक प्रभावित इलाकों में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. इससे प्रभावित लोगों में नाराजगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement