Advertisement

बिहार: मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, हथियार बरामद

बिहार के गया के नाडिया नाला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एके-47, 3 इंसास राइफल समेत कई हथियार मिले हैं. फिलहाल जांच जारी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

बिहार के गया के नाडिया नाला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एके-47, 3 इंसास राइफल समेत कई हथियार मिले हैं. फिलहाल जांच जारी है.

सुरक्षा बलों को नक्सलियों के वहां पहुंचने की खबर मिली थी जिसके बाद कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों की टीम ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया.

Advertisement

जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई. जिसके बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस दौरान सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया.

सुरक्षा बलों ने यहां से 1 एके 47, 3 इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. साथ ही खाने-पीने की सामग्री भी बरामद हुई हैं. मारे नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement