Advertisement

बिहार: महागठबंधन को लेकर राहुल से तेजस्वी, उपेंद्र की मुलाकात टली

सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे को लेकर इन सभी पार्टियों के बीच बातचीत अभी भी जारी है, इसलिए 20 दिसंबर की इस मुलाकात में राहुल के होने के आसार कम हैं.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

बिहार में महागठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से होने वाली मुलाकात टाल दी गई है. 20 दिसंबर को आरजेडी के तेजस्वी यादव, आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के जीतनराम मांझी को राहुल गांधी से मिलना था. यह मुलाकात अब बाद में होगी. इन सभी नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर सीट बंटवारे पर बात करनी थी. माना जा रहा है कि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है, इसी वजह से मुलाकात को आगे बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी को दिल्ली में रुकने को कहा गया है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के मोदी सरकार और एनडीए छोड़ने के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल से लंबी मुलाकात हो चुकी है. 

अन्य पार्टियों को साथ लेने पर विचार

सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे को लेकर इन सभी पार्टियों के बीच बातचीत अब भी जारी है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पासवान भी अगर एनडीए छोड़ने का फैसला करते हैं तो सहयोगी दलों से चर्चा करके उनकी पार्टी को भी साथ लेने पर विचार किया जा सकता है. इसी के चलते अभी सीटों का ऐलान करने से बचा जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा के साथ सीटों का मसला सुलझने पर उनको भी यूपीए के गठबंधन में शामिल किया जाएगा, इसीलिए संभावना इस बात की भी है वो राहुल से बाद में अलग से भी मुलाकात करें. हालांकि, 20 दिसंबर से ठीक पहले कांग्रेस के रणनीतिकार लगातार सहयोगी दलों के नेताओं से चर्चा करके बड़ी मुलाकात को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जिसके चलते अंतिम तस्वीर साफ होने पर ही महागठबंधन के नेताओं की राहुल से मुलाकात की तारीख तय होगी.

Advertisement

इस मुद्दे पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आजतक से कहा कि हम सभी सहयोगियों के संपर्क में हैं, सबसे अच्छे माहौल में बातचीत चल रही है. 20 दिसंबर को फिलहाल राहुल से कोई मुलाकात नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्दी ही सब कुछ तय होने पर हम दिल्ली या पटना में साझा प्रेस वार्ता करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement