Advertisement

पाकिस्तान की तरह कश्मीर में भी आतंकी हिंसा छोड़ लड़ें चुनाव: बिपिन रावत

भारत के थलसेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान के आंतकी संगठन चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं तो हमारे आतंकी भी चुनाव लड़ें और चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लें. वे हिंसा का रास्ता छोड़कर भारतीय संविधान के अंतर्गत अपनी लोकतांत्रिक शक्तियों का प्रयोग करें.

थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत
वंदना भारती/शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

भारत के थलसेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान के आंतकी संगठन चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं तो हमारे आतंकी भी चुनाव लड़ें और चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लें. वे हिंसा का रास्ता छोड़कर भारतीय संविधान के अंतर्गत अपनी लोकतांत्रिक शक्तियों का प्रयोग करें.

मुशर्रफ के मुद्दे पर ये कहा

थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत राजस्थान के सूरतगढ़ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर बिपिन रावत से जब ये पूछा गया कि जनरल मुशर्रफ आतंकी संगठनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं तो सेनाध्यक्ष ने कहा कि ये पाकिस्तान का मसला है और हम पाकिस्तान के साथ मिलकर इन मसलों को उठाते रहते हैं. मगर हम तो चाहते हैं कि हमारे यहां जो आतंकी हैं, वो भी चुनाव में हिस्सा लें और हिंसा का रास्ता छोड़ें.

Advertisement

भारत करेगा आतंक का सफाया

इससे पहले बिपिन रावत ने कहा कि भारत अपने यहां से आतंक का सफाया करेगा. इसके लिए हमने कश्मीर में लगातार कई तरह के अभियान चला रखे हैं.

चीन-पाक के बीच का मैकेनिज्म अच्छा

चीन से लगातार हो रहे विवादों को लेकर रावत का कहना था कि चीन के साथ तमाम विवादों के बावजूद हमारे लिए अच्छी बात है कि चीन और पाकिस्तान के बीच मैकेनिज्म इतना अच्छा है कि हम सभी विवादों को सुलझा लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement