
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर मुद्दे पर कहा है कि कश्मीर में सुधार हुआ है और हालात लगातार सुधर रहे हैं. उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही शांति है. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू जैसे कोई हालात नहीं है.
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत झारखंड के रामगढ़ में पंजाब बटालियन के कार्यक्रम में पहुंचे. जहां पंजाब रेजिमेंट की 29वीं और 30वीं बटैलियन को प्रेसिडेंट्स कलर से सम्मानित करने के बाद जनरल रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को अब तक असुविधा हो रही थी लेकिन वहां सुरक्षा बलों की तैनाती से लोगों को ज्यादा तकलीफ नहीं हुई है. जनरल रावत ने कहा कि वहां पर लोग लगातार जरूरत के सामान खरीद रहे हैं.
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है. लोग आजादी से घूम रहे हैं. वहीं रावत ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि जम्मू कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ है. उनका अस्तित्व आतंकवाद पर निर्भर है. जनरल बिपिन रावत ने कहा कि लोग दुकानें खोल रहे हैं, झेलम नदी में नाव चल रही है, लोग बालू ढोने का काम कर रहे हैं. रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू जैसे कोई हालात नहीं है. स्थिति सामान्य है.
साथ ही सेना प्रमुख ने बताया कि उनकी कोशिश भारतीय सैनिकों की क्षमता बढ़ाने की है. जनरल रावत ने कहा कि जवानों को आधुनिक हथियार मुहैया करवाने के लिए अमेरिका के असाल्ट राइफल से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है. वहीं इस साल से हथियार मिलना शुरू हो जाएगा.