
ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट पर शनिवार को होने वाले चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. बीजेडी ने पटकुरा के संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और वेब-कास्टिंग की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि हो सकता है बीजेपी बूथ कैप्चर करे और मतदाताओं को डराने के लिए हिंसा का सहारा ले सकती है.