Advertisement

सरकारी इंजीनियर के काम से नाराज विधायक, बीच सड़क पर कराई उठक बैठक

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में इंजीनियर कान पकड़कर उठ बैठ रहा है. हालांकि विधायक सरोज कुमार मेहर ने इस पूरे घटनाक्रम पर अफसोस बताया है. ये घटना 5 जून की है. बाद में जब पत्रकारों ने विधायक से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि जो मैंने किया है उसका मुझे दुख है.

बीजेडी विधायक सरोज कुमार मेहर. (फोटो-एएनआई) बीजेडी विधायक सरोज कुमार मेहर. (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

ओडिशा में बीजेडी के नव निर्वाचित विधायक सरोज कुमार मेहर जब पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के काम से संतुष्ट नहीं हुए, तो इंजीनियर को सड़क पर ही सबके सामने उठक- बैठक लनवाने लगे. रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियर पटनागढ़ इलाके में एक सड़क निर्माण करवा रहा था तभी विधायक अपने प्रतिनिधियों के साथ उस काम की क्वालिटी जांचने पहुंचे तो उन्होंने काम की क्वालिटी खराब पाई.

Advertisement

विधायक ने कहा कि काम की क्वालिटी खराब निकलने के बाद स्थानीय लोग गुस्सा हो गए. वे तुरंत इंजीनियर को दंडित करने की मांग करने लगे. इसके बाद विधायक ने सरकारी इंजीनियर को सबके सामने कान पकड़कर उठक बैठक करने को कहा.

इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में इंजीनियर कान पकड़कर उठ बैठ रहा है. हालांकि विधायक सरोज कुमार मेहर ने इस पूरे घटनाक्रम पर अफसोस बताया है. ये घटना 5 जून की है. बाद में जब पत्रकारों ने विधायक से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि जो मैंने किया है उसका मुझे दुख है.

इस मामले में बालंगीर जिले के कमिश्नर अरिंदम डाकुआ ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पाटनगढ़ के उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विधायक बुधवार को बालंगीर जिले के बेलपाड़ा प्रखंड का दौरा करने गए थे, उसी दौरान स्थानीय लोगों ने मांडल-बेलपाड़ा बाईपास पर घटिया निर्माण कार्य होने की शिकायत की थी. विधायक जब निर्माणस्थल पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने काम में सचमुच खामी पाई. इसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए.

Advertisement

वहीं बीजेपी ने बीजेडी के इस कदम की निंदा की है. विधायक सरोज कुमार मेहर ने 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement