Advertisement

केजरीवाल पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- सुरक्षा के मामले पर न हो राजनीति

पीओके में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत वाले केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सेना के किसी एक्शन पर शक करना देश के खिलाफ है. रविशंकर प्रसाद ने आज तक के साथ खास बातचीत में इस मुद्दे पर विस्तार में बात की.

रविशंकर प्रसाद रविशंकर प्रसाद
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

पीओके में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत वाले केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सेना के किसी एक्शन पर शक करना देश के खिलाफ है. रविशंकर प्रसाद ने आज तक के साथ खास बातचीत में इस मुद्दे पर विस्तार में बात की.

सवाल- रवि जी अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पाकिस्तान को सबूत देने चाहिए. जो सर्जिकल स्ट्राइक हुई है. पाकिस्तानी मीडिया में अरविंद केजरीवाल छाए हुए हैं. हीरो माना गया है?

Advertisement

रविशंकर प्रसाद- अगर अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तानी मीडिया का हीरो बनने पर खुशी है तो मैं इसमें क्या कह सकता हूं. एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री को सैल्यूट करते हैं. तमाम मतभेदों के बावजूद. जिस सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत की सेना ने प्रेस कॉंफ्रेंस किया. पूरे देश ने माना. हमने माना, आपने माना, सबने माना. दुनिया ने भी माना. उस पर वह सवाल कर रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है.

सवाल- लेकिन क्या वजह हो सकती है सैल्यूट किया प्रधानमंत्री को तारीफ की सुरक्षाबलों की सेना की. फिर यह प्रूफ की बात क्यों कर रहे हैं? क्या वजह हो सकती है?

रविशंकर प्रसाद- यह बात उनसे ही जाकर पूछ लें. मुझसे नहीं. सोचें अरविंद केजरीवाल जी आप ने ऐसा क्या बोला कि पाकिस्तान की मीडिया में प्रमुखता से आप हीरो बने हुए हैं. जो बात पाकिस्तान की मीडिया उठा रही है कि भारत की सेना की कार्रवाई सही नहीं है अच्छी नहीं है. वही बात आप भी कर रहे हैं. उसका मतलब क्या है. पाकिस्तान आइसोलेटेड है. सार्क के तमाम देशों में, दुनिया में, दुनिया के तमाम देशों ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है. अरविंद केजरीवाल जी आप भी सोचिए राजनीति अपनी जगह होगी. संकट के समय सुरक्षा के मामलों में देश को एक स्वर में बोलना चाहिए. यही मेरी आपसे अपेक्षा है.

Advertisement

सवाल- रवि जी जावेद मियांदाद ने कहा है कि हम भारत से जंग के लिए तैयार हैं शहादत के लिए तैयार हैं?

रविशंकर प्रसाद- जावेद मियांदाद को मैं इतना महत्वपूर्ण नहीं मानता कि उनकी टिप्पणियों पर मुझे बोलने की आवश्यकता है. हमारा देश बहुत मजबूत है उसका जवाब देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement