Advertisement

BJP के मंत्री ने मंदसौर में पुलिस की गोलाबारी का किया समर्थन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब अपने ही किसानों के लिए न्याय की मांग के लिए 24 घंटे से अधिक समय तक भूख हड़ताल की थी. वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार से कैबिनेट मंत्री ने पुलिस की गोलीबारी का बचाव किया.

एस पी बघेल एस पी बघेल
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब अपने ही किसानों के लिए न्याय की मांग के लिए 24 घंटे से अधिक समय तक भूख हड़ताल की थी. वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार से कैबिनेट मंत्री ने पुलिस की गोलीबारी का बचाव किया.

उत्तर प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, 'जब मैं मंदसौर की घटना से दुखी हूं लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि पुलिस केवल अपना काम कर रही थी किसी को भी कानून को अपने हाथों मे लेने का हक नहीं है'.

Advertisement

पुलिस ने किया अपना काम

बाघेल की यह प्रतिक्रया उस समय आई हैं जब मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री खुद ही किसानों पर हुई गोलीबारी का मुद्दा लड़ रहे हैं. पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई गोलीबारी में पांच लोग मारे गए थे. जिसका देश भर मे राजनीतिक दलों नें कड़ा विरोध किया था.

बघेल इस समय बंगाल के राजनीतिक दौरे पर थे जहां उन्होंने दलित परिवारों के साथ दोपहर का भोजन किया.

लोगों पर कुछ भी जबरन थोपना नही चाहिए

उन्होंने दार्जिलिंग की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, जैसा कि दार्जिलिंग में बंगाली भाषा को अनिवार्य करने के बाद हुई घटनाओं के लिए मेरा मानना है कि लोगों पर कुछ भी जबरन थोपना नहीं चाहिए. सरकार को लोगों को वह देना चाहिए जो वे चाहते हैं. राज्य प्रशासन पर मेरे अनुसार ममता बनर्जी अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 5 वर्षों में वह करेंगीं, जो 30 वर्षों में सीपीआईएम सरकार नहीं कर सकती.

Advertisement

भ्रष्ट अधिकारियों हो कार्रवाई

गरीब लोगों ने अपनी दैनिक कमाई को इन निवेश योजनाओं में डाल दिया है ताकि उम्मीद की जा सके कि वे अपने बुढ़ापे में बेहतर जीवन और उनके बच्चे बेहतर होंगे. भ्रष्ट अधिकारियों ने उन्हें वंचित किया है, उन्हें न केवल पकड़ा जाना चाहिए बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि दार्जिलिंग में दंगों के पीछे भाजपा का हाथ है. इस टिप्पणी देते हुए बघेल ने कहा कि ममता बनर्जी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेवार बताती हैं. अगर बारिश कम होती है, तो भाजपा की गलती है यदि बारिश ज्यादा होती है तो भाजपा की गलती है वह अपनी असफलता को ढंकने के लिए भाजपा के नाम का इस्तेमाल करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement