Advertisement

BJP शासित राज्यों के CM के साथ मोदी-शाह की बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाद में इस बैठक में हिस्सा लिया और नेताओं से मुलाकात की. बैठक में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई. बैठक में ये भरोसा जताया गया कि बीजेपी की स्थिति इन राज्यो में मजबूत है और फिर से सरकार बना ली जाएगी.

बैठक के बाद की फोटो बैठक के बाद की फोटो
अशोक सिंघल/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक में हिस्सा लिया. बुधवार को दिल्ली में पार्टी के नए मुख्यालय ‘6-A, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग’ पर हुई इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने और जनता के बीच इसके प्रभाव का आकलन करने पर जोर दिया गया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाद में इस बैठक में हिस्सा लिया और नेताओं से मुलाकात की. बैठक में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई. बैठक में ये भरोसा जताया गया कि बीजेपी की स्थिति इन राज्यो में मजबूत है और फिर से सरकार बना ली जाएगी. साथ ही बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है.

पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि अपने-अपने राज्यों लोगों के बीच जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराएं. पीएम मोदी ने बैठक में मौजूद सभी मुख्यमंत्रियों को GDP में हुई ताजा बढ़ोतरी की जानकारी दी और कहा कि ये हमारे लिए हर्ष की बात है.

सरकार और पार्टी दोनों की कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिये अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है.

Advertisement

इस वक्त देश के 19 राज्यों में बीजेपी या फिर सहयोगियों के साथ उसकी सरकारें हैं. पार्टी का मानना है कि अगर राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहना दिया जाए तो फिर इसका व्यापक असर पड़ेगा. 2018-19 के आम बजट में केंद्र सरकार ने गांव, गरीब और किसान पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है. ऐसे में पार्टी का जोर इस बात पर है कि बजट के प्रावधानों को धरातल पर उतारा जाए.

इस बैठक में 13 राज्यों के मुख्यमंत्री और 6 उप मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, महासचिव रामलाल,  भूपेंद्र यादव, विनय सहस्रबुद्धे समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement