Advertisement

BJP का दामन थामते ही मुकुल रॉय को मिली 'Y+' श्रेणी की सुरक्षा

अब सशस्त्र सीआरपीएफ की एक टुकड़ी मुकुल रॉय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी. रॉय जब भी पश्चिम बंगाल में रहेंगे तो उनके साथ तीन से चार कमांडो होंगे. रॉय को जान का खतरा होने के आधार पर केंद्र सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की है.

मुकुल रॉय मुकुल रॉय
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 05 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:33 AM IST

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के 48 घंटे बाद ही बीजेपी ने रॉय को पहला तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने मुकुल रॉय को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को केंद्र सरकार में रेल मंत्री रहे रॉय की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अब सशस्त्र सीआरपीएफ की एक टुकड़ी मुकुल रॉय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी. रॉय जब भी पश्चिम बंगाल में रहेंगे तो उनके साथ तीन से चार कमांडो होंगे. रॉय को जान का खतरा होने के आधार पर केंद्र सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की है.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत में रॉय ने कहा कि मेरी जान को हमेशा खतरा रहा है, इसलिए राज्य सरकार ने भी मुझे Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. अब केंद्र सरकार ने खतरे के स्तर को देखते हुए सुरक्षा पर विचार किया और Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.

बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय ने सितंबर महीने में राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली Z कैटेगरी की सुरक्षा को छोड़ दिया था. यह सुरक्षा पश्चिम बंगाल सरकार ने दे रखी थी. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस में लंबे समय तक नेता रहे मुकुल रॉय शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हुए थे.

बता दें कि सीआरपीएफ की एक विशेष वीआईपी सुरक्षा शाखा है, जो तकरीबन 70 विशेष लोगों की सुरक्षा करती है. हाल में ही कश्मीर के लिए केंद्र की ओर से नियुक्त किए गए विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा को सीआरपीएफ कमांडो की 'Z' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement