Advertisement

कर्नाटक: बीजेपी विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा अपने विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए.

बीएस येदियुरप्पा (फोटो- ANI) बीएस येदियुरप्पा (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा अपने विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए. बेंगलुरु स्थित रामाडा होटल में बीजेपी विधायकों के साथ बीएस येदियुरप्पा ने क्रिकेट खेला. इस दौरान पार्टी के ही कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

कर्नाटक में जारी सियासी संकट अभी टला नहीं है. कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार खतरे में है, हालांकि विधायकों के इस्तीफे अभी विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया है. स्पीकर के इस्तीफे का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक में पिछले 11 दिन से सियासी संकट चल रहा है. मंगलवार को इसपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस ने कहा कि विधानसभा स्पीकर को क्या करना है ये सुप्रीम कोर्ट तय नहीं करेगा. सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह इसपर फैसला सुनाएगा.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आप बंदिशे हटाइए, हम कल तक इस्तीफे और अयोग्यता पर फैसला कर लेंगे. साथ ही एक कारण भी देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि स्पीकर को कुछ हो गया है और वो इस तरह के फैसले ले रहा है. स्पीकर काफी अनुभव वाला व्यक्ति है.

18 जुलाई को विधानसभा में मतदान

18 जुलाई को विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का दावा है कि उनके पास बहुमत है. 224 नंबर वाली विधानसभा में अभी कांग्रेस-जेडीएस के पास 100 (विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होता है तो), बीजेपी के पास 105+ विधायक हैं.

Advertisement

मुंबई के रिजॉर्ट में रुके बागी विधायक

उधर मुंबई के रिजॉर्ट में रुके हुए बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. होटल में रुके सभी विधायक अब ऊपरी फ्लोर में चले गए हैं. साथ ही साथ आसपास सुरक्षा के कई घेरे तैयार किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement