Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा- सीबीआई कर रही है तापस पाल का रेप

उन्होंने कहा कि जब तापस की पार्टी को जरूरत थी, तो वे तापस भाई थे. अब उनकी जरूरत नहीं है, तो वे जेल में हैं. सभा को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि सांसद सुदीप बनर्जी जिस दिन गिरफ्तार हुए, उस दिन दीदी की चिंता बढ़ गयी.

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा बीजेपी नेता राहुल सिन्हा
मनोज्ञा लोइवाल
  • हावड़ा,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

तृणमल सांसद तापस पाल को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेता राहुल सिन्हा ने विवादित बयान दिया है, हावड़ा के उलुबेड़िया में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि सीबीआई ने तापस पाल का रेप कर दिया है. वह रविवार को उलुबेड़िया के बानीबन आंचलिक कमेटी की ओर से आयोजित घोड़ादार मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. तापस की गिरफ्तारी के मसले पर सिन्हा ने कहा कि अभी सीबीआई ने तापस को पकड़ा है, वह (तापस) इतने वीर हो गये थे कि घर-घर लड़कों को भेज माताओं- बहनों को रेप करने की बात करते थे, लेकिन अब सीबीआई उनका रेप कर रही है फिलहाल तापस जेल में है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब तापस की पार्टी को जरूरत थी, तो वे तापस भाई थे. अब उनकी जरूरत नहीं है, तो वे जेल में हैं. सभा को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि सांसद सुदीप बनर्जी जिस दिन गिरफ्तार हुए, उस दिन दीदी की चिंता बढ़ गयी. इसके बाद घबराई तृणमूल ने भाजपा पार्टी ऑफिसों में हमला करना शुरू किया, पार्टी सांसद सुदीप को रिहा करने की मांग की जाने लगी है. राहुल सिन्हा ने कहा कि सुदीप को हमलोगों ने अभी भी नहीं छोड़ा, इस मौके पर विश्वप्रिय रायचौधरी, जिला (ग्रामीण) भाजपा के अध्यक्ष अनुपम मल्लिक व अमिताभ राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement