Advertisement

योगी के बयान को मिला कटियार का साथ, बोले- जो कहा वो ठीक कहा

विनय कटियार ने कहा कि जब से योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं तब से उन्होंने बहुत से काम किए हैं. मैं समझता हूं कि हिंदू धर्म के लिए वो आवश्यक कदम उठा रहे हैं.

विनय कटियार विनय कटियार
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

थानों में जन्माष्टमी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान पर 'आज तक' के साथ हुई विशेष बातचीत में बीजेपी नेता विनय कटियार ने अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा, "योगी जी ने जो कहा वो ठीक कहा है, मैं उनका समर्थन करता हूं. अगर और भी कदम उठाने पड़ेंगे उठाए जाएंगे, हम सब साथ हैं."

विनय कटियार ने कहा, "जब से योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं तब से उन्होंने बहुत से काम किए हैं. मैं समझता हूं कि हिंदू धर्म के लिए वो आवश्यक कदम उठा रहे हैं. पहले जन्माष्टमी पुलिस थानो में मनाई जाती थी लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति के कारण समाजवादी पार्टी की सरकार ने इस पर रोक लगा दी और सड़कों पर नमाज अदा करने को अनुमति दे दी. जैसा चाहो वैसा करो, उपद्रव करो, नरसंहार करो और छेड़छाड़ करने की छूट दे दी और हमें जन्माष्टमी मनाने पर भी रोक ये ठीक नहीं है. इसलिए योगी जी ने जो कहा वो ठीक कहा है, मैं उनका समर्थन करता हूं. अगर और भी कदम उठाने पड़ेंगे उठाए जाएंगे, हम सब साथ हैं."

Advertisement

कांवड़ यात्रा पर बात करते हुए विनय कटियार ने कहा, "कावड़ में ढोल, नगाड़ा और मंजीरा बजता है. ये ठीक है क्योंकि सब लोग दूर से आते हैं. इससे जागरण भी हो जाता है. इस पर भी योगी जी ने ठीक कहा कि अगर ये सब नहीं बजेंगे तो श्मशान यात्रा लगेगी. हां, कुछ लोग नशा कर लेते हैं. भोले के भक्त हैं, इसमें कोई आपत्ति नहीं है. सब भोले के दरबार में जा रहे हैं, वहां सब चलता है. लेकिन संयम से जाना चाहिए."

मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर बोलते हुए कटियार ने कहा, "मस्जिदों में पहले तो लाउडस्पीकर नहीं लगते थे. अब तो मस्जिदों में लाउडस्पीकर की बाढ़ आ गई है. अब मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने के लिए लड़ाई झगड़ा करते हैं. सांप्रदायिक दंगा करने में मस्जिदों से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर अजान का यूज किया जाए तो ठीक है लेकिन उसका उपयोग सांप्रदायिक दंगा कराने के लिए किया जाता है. जैसे कहीं भी थोड़ा सा सांप्रदायिक तनाव होता है मस्जिदों से आल्हा-हू-अकबर के नारे लगाए जाते हैं. जिससे तनाव बढ़ता है. लाउडस्पीकर को बंद करना चाहिए."

Advertisement

विनय कटियार ने आगे कहा, "योगी सरकार हिंदू और मुसलमान दोनों को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. हम कह रहे हैं कि अगर आप सड़क पर नमाज अदा करेंगे तो जन्माष्टमी भी मनेगी. यूपी में राम वनवास खत्म हो गया है. योगी जी राम भक्तों के लिए भी काम कर रहे हैं."

 

ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर विनय कटियार ने कहा, "ये बात सही है कि तलाक महिलाओं का उत्पीड़न करने का काम है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए हमने विरोध किया. ट्रिपल तलाक मामला बंद होना चाहिए. हलाला पूरी तरह से खत्म होना चाहिए. हलाला उत्पीड़न करने का काम है. हलाला तो अपमान करने का काम है. इसमें मौलवियों की चांदी है. इसमें महिला को यातना सहनी पड़ रही है. ये ट्रिपल तलाक भारत में क्यों लागू हो. हमने कोर्ट में इसका विरोध किया है. अगर तलाक नहीं होगा तो हलाला नहीं होगा. ये पूरी तरह से गलत है. इसको बंद करना चाहिए. अगर कोर्ट का निर्णय ट्रिपल तलाक के खिलाफ आएगा तो खुशी होगी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement