Advertisement

BJP ने राहुल का उड़ाया मजाक, कहा- जीएसटी बिल पास होने दो, फिर इसका भी ले लो श्रेय

कांग्रेस और बीजेपी के बीच मंगलवार को EPF निकासी पर टैक्स के प्रस्ताव को वापस लेने का श्रेय हासिल करने की होड़ लग गई. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को लोकसभा में साफ कर दिया कि EPF निकालने पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

राहुल गांधी का बीजेपी ने उड़ाया मजाक राहुल गांधी का बीजेपी ने उड़ाया मजाक
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

सरकार की तरफ से मंगलवार को EPF निकासी पर टैक्स लेने की घोषणा वापस लेने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसका श्रेय लिया था. अब बीजेपी ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए कहा, कि वो हर काम का श्रेय ले सकते हैं, बस संसद में अहम बिल पास होने दें.

राहुल का दावा
राहुल ने कहा था, 'मेरा दबाव काम कर गया. मैंने सरकार से कहा था कि वो सैलरी क्लास लोगों पर दबाव न बनाए. मुझे लगता है कि सरकार मध्यम वर्गीय लोगों को परेशान कर रही है, इसलिए मैंने थोड़ा दबाव बनाया. मुझे खुशी है कि लोगों को कुछ राहत मिली है.' उन्होंने आगे कहा, 'मेहनत करने वाले और मध्यम वर्गीय लोगों की सेफ्टी नेट पर टैक्स लगाना नैतिक रूप से गलत है और सरकार की जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है.'

Advertisement

बीजेपी ने उड़ाया मजाक
राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी ने उनका मजाक उड़ाया. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने तो यहां तक कहा कि राहुल महत्वपूर्ण बिलों को पास नहीं होने देते, जिससे गरीबों नुकसान हो रहा है. बीजेपी ने राहुल के दावे को झूठा करार दिया है. अरुण जेटली ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों के लिए सोशल सेफ्टी नेट बनाने के लिए कोई काम नहीं किया.

'बस संसद चलने दें राहुल'
वेंकैया नायडू ने कहा, 'कांग्रेस और राहुल गांधी हर फैसले का श्रेय ले सकते हैं. अगर राहुल संसद के काम को चलने दें और सरकार को बिल पास कराने में मदद करें, तो वो जीएसटी और बाकी बिल पास होने का भी श्रेय ले सकते हैं. ये बीजेपी के नहीं बल्कि देश के बिल हैं.'

Advertisement

दिखावटी है कांग्रेसः नायडू
नायडू ने राहुल पर संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को रोकते हुए गरीब जनता को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया. नायडू का ये पलटवार राहुल के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कहा था कि वो बेशक उन पर निजी हमला कर सकते हैं लेकिन गरीबों को न रौंदा जाए. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा था कि पीएम मोदी ने लोकसभा में उन पर निजी तौर पर हमला किया. वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए सिर्फ दिखावटी प्यार दिखाती है. उन्होंने कांग्रेस से कहा कि वो संसद में अहम बिलों को पास कराने में मदद करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement