Advertisement

तृणमूल के स्थापना दिवस पर केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने गाया गाना

सबको हैरान करते हुए बीजेपी सांसद लपककर मंच पर चढ़े और वहां मौजूद आसनसोल के मेयर और अन्य तृणमूल नेताओं को बधाई दे डाली. आसनसोल के मेयर जीतेंद्र तिवारी के साथ शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के बाद सुप्रियो ने तिवारी के अनुरोध पर एक गाना भी गाया.

केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो
सूरज पांडेय
  • आसनसोल,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

भाजपा सांसद और शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्टेज पर गाना गाकर सबको हैरान कर दिया. मंत्री उस इलाके से गुजर रहे थे जहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक जनसभा का आयोजन किया था.

सुप्रियो ने टीएमसी के मंच से साधे सुर
सबको हैरान करते हुए बीजेपी सांसद लपककर मंच पर चढ़े और वहां मौजूद आसनसोल के मेयर और अन्य तृणमूल नेताओं को बधाई दे डाली. आसनसोल के मेयर जीतेंद्र तिवारी के साथ शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के बाद सुप्रियो ने तिवारी के अनुरोध पर एक गाना भी गाया. मंच से तृणमूल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुप्रियो ने कहा कि अगर वो यहां से इन लोगों को नए साल की बधाइयां दिए बिना निकल जाते तो उन्हें खुद के लिए बुरा महसूस होता. इसलिए उन्होंने यहां रुकना उचित समझा.

Advertisement

सुप्रियो ने बाद में दी मुलाकात पर सफाई
बंगाल के शत्रुतापूर्ण राजनैतिक इतिहास को देखते हुए सुप्रियो के इस व्यवहार ने तृणमूल नेताओं को भी आश्चर्यचकित कर दिया. उन्होंने भी मंत्री के इस व्यवहार का प्रतिउत्तर त्वरित भाव से ही दिया. बाद में मीडिया से बात करते हुए सुप्रियो ने कहा, 'हम आज नए साल का स्वागत कर रहे हैं. हमें सारी चीजों को राजनैतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, फिर चाहे वो सांसद हो या काउंसलर. मैं बगल से निकल रहा था तो सोचा कि उन लोगों को फाउंडेशन डे की बधाइयां दे दूं. यह स्वाभाविक है कि आसनसोल के मेयर और स्थानीय सांसद जो कि शहरी विकास मंत्री भी है, के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंध होना ही चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement