Advertisement

ऑड-इवन: घोड़े से संसद पहुंचे बीजेपी सांसद राम प्रसाद शर्मा

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ऑड-इवन योजना के खि‍लाफ बीजेपी सांसद राम प्रसाद शर्मा घोड़े पर सवार होकर संसद पहुंचे, जबकि दूसरे सांसद मनोज तिवारी साइकिल से संसद पहुंचे. असम के तेजपुर से सांसद शर्मा सफेद घोड़े पर सवार होकर संसद पहुंचे. उन्होंने एक तख्ती ले रखी थी, जिस पर लिखा था, 'प्रदूषण मुक्त वाहन.'

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ऑड-इवन योजना के खि‍लाफ बीजेपी सांसद राम प्रसाद शर्मा घोड़े पर सवार होकर संसद पहुंचे, जबकि दूसरे सांसद मनोज तिवारी साइकिल से संसद पहुंचे. असम के तेजपुर से सांसद शर्मा सफेद घोड़े पर सवार होकर संसद पहुंचे. उन्होंने एक तख्ती ले रखी थी, जिस पर लिखा था, 'प्रदूषण मुक्त वाहन.'

वहीं, पूर्वोत्तर दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी साइकिल से संसद पहुंचे. इससे पहले, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल अपनी गाड़ी पर सम-विषम योजना के खिलाफ पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज कर चुके हैं.

Advertisement

परेश रावल का भी हुआ चालान
परेश रावल सहित बीजेपी के कई सांसदों ने सोमवार को सम-विषम परिवहन योजना का उल्लंघन किया. इवन संख्या की तारीख के दिन ऑड संख्या के वाहन से यात्रा करने पर उनका चालान किया गया. रावल ने बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी भी मांगी.

ऑड-इवन के दायरे में आते हैं सांसद
गौरतलब हो कि सांसदों को ऑड-इवन योजना से छूट नहीं है. योजना का दूसरा दौर 15 अप्रैल से शुरू हुआ. दिल्ली सरकार ने सांसदों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की, लेकिन अधिकांश सांसदों ने इससे परहेज ही रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement