Advertisement

उदित राज ने कहा- JNU में महिषासुर इवेंट में हुआ था शामिल, 2013 में नहीं था बीजेपी का सदस्य

जेएनयू के महिषासुर इवेंट में शामिल होने को लेकर विवादों में आए बीजेपी सांसद उदित राज ने कहा है कि वह 2013 में इस आयोजन में शामिल हुए थे. तब उनका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं था. उदित राज ने यह भी कहा कि वे इस आयोजन में बाबा साहब अंबेडकर पर विचार रखने गए थे.

नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं उदित राज नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं उदित राज
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

बीजेपी MP उदित राज ने जेएनयू में हुए महिषासुर इवेंट में शामिल होने की बात मान ली है. हालांकि उन्होंने कहा कि साल 2013 में वह बीजेपी के सदस्य नहीं थे.

अंबेडकर के विचारों को रखने गया था
उदित राज ने कहा कि 2013 में महिषासुर दिवस पर हुए इवेंट में उन्हें बाबा साहब अंबेडकर पर विचार रखने के लिए बुलाया गया था. उदित राज के मुताबिक बाबा साहब अंबेडकर ने भी सुर-असुर पर अपने विचार रखे थे. अंबेडकर भी  असुर को भारत निवासी मानते थे. उदित ने खुदको बाबा साहब अंबेडकर के विचारों का पालन करने वाला बताया. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर भी क्या अब अपने इन विचारों के लिए आकर माफी मांगे?

Advertisement

उदित के मुताबिक बाबा साहब राष्ट्रवादी थे और वे भी राष्ट्रवादी हैं. हालांकि उन्होंने दो टूक कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद वह इस आयोजन में नहीं गए थे. उदित ने यह भी कहा कि स्मृति ईरानी ने किस संदर्भ में इस आयोजन का जिक्र किया यह उन्हीं से पूछा जाए.

बीजेपी ने झाड़ा पल्ला
उदित राज के बयान के बाद बीजेपी ने खुदको उनसे अलग कर लिया है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि साल 2013 में उदित राज बीजेपी के सदस्य नहीं थे. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी कहा है कि अगर उदित राज इस आयोजन में गए थे तो इसका जवाब भी वही देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement