Advertisement

BJP सांसद विनय कटियार का बयान- चाहे जैसे भी हो, राम मंदिर हर हाल में बनेगा

बीजेपी सांसद ने हर हाल में मंदिर बनने का दावा करने के अलावा ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर राम मंदिर निर्माण पर विचार किया जा सकता है.

बीजेपी सांसद विनय कटियार बीजेपी सांसद विनय कटियार
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय कटियार ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. कटियार ने दावा किया है कि चाहे कैसे भी हो, अयोध्या में राम मंदिर बनकर ही रहेगा.

बीजेपी सांसद ने कहा कि वह भूमि भगवान राम की है और कोई ताकत वहां मंदिर बनने से नहीं रोक सकती है. कटियार ने राम मंदिर के लिए आंदोलन और संघर्ष का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर की रक्षा के लिए अब तक साढ़े तीन लाख लोगों ने बलिदान दिया है.

Advertisement

कोर्ट पर क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का मामला होने के सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि कोर्ट एक दुधारी तलवार है. कटियार ने कहा, 'हम सिर्फ इतना जानते हैं कि मंदिर तो वहीं बनेगा'.

सोमनाथ की तर्ज पर भी विचार

बीजेपी सांसद ने हर हाल में मंदिर बनने का दावा करने के अलावा ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर राम मंदिर निर्माण पर विचार किया जा सकता है.

मूर्ति से पहले बनेगा मंदिर

योगी सरकार द्वारा अयोध्या में भगवान राम की मूर्ती बनाने के प्रस्ताव की तारीफ करते हुए कटियार ने कहा कि मूर्ति के साथ-साथ राम जन्म भूमि पर राम मंदिर बने तो लोग और आनंदित होंगे. उन्होंने ये भी दावा किया की भगवान राम की मूर्ति बनने से पहले ही राम मंदिर बन जाएगा.

Advertisement

2019 से पहले निर्माण नहीं

एक तरफ कटियार ने जहां हर हाल में और राम मूर्ति से पहले राम मंदिर निर्माण का दावा किया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने ये भी बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर नहीं बन पाएगा.

फिर से होगी बातचीत भी होगी

विनय कटियार ने ये भी कहा कि दोनों पक्षों से फिर बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा, 'शिया पक्ष ने अपनी सहमति जता दी है, कई सुन्नी पक्ष के कई लोग मेरे संपर्क में है, हम फिर से बातचीत शुरू करेंगे'.

बता दें ये मामला सुप्रीम कोर्ट के अधीन है. कोर्ट ने भी समझौते से मामला सुलझाने की सलाह दी थी. लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर बातचीत नहीं पहुंच पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement