Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष बनते ही बोले नड्डा- पूरे देश में कमल को पहुंचाएंगे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा ने सोमवार को पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो- Twitter@BJP4India) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो- Twitter@BJP4India)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

  • बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा
  • दिल्ली पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत समारोह
 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा ने सोमवार को पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए स्वागत समारोह में उन्होंने कहा 'जो विश्वास, जो सहयोग, मुझमें व्यक्त किया है उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझपर विश्वास किया कि मैं ये पद संभालू. मैं धन्यवादी हूं प्रदेश की इकाईयों का जिन्होंने मुझे निर्विरोध चुना है. निर्विरोध मुझे जो काम करने का अवसर दिया है इसके लिए प्रदेश की सभी इकाइयों को धन्यवाद देता हूं.'

Advertisement

नीतियों के साथ नतीजों में भी अलग हैं

नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में चर्चा करते हुए बताया था कि हम कैसे दूसरी पार्टियों से अलग हैं. उन्होंने कहा कि जिसको शीर्ष नेतृत्व का इतना आर्शीवाद मिला हो, उसे अगर कोई जिम्मेदारी मिलती तो मैं पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ूंगा. हम सिर्फ नीतियों में और नीतियों की बारीकियों में ही अलग नहीं हैं बल्कि उनके नतीजे भी अलग हैं.

अभी भी कुछ प्रदेश बच गए हैं

नए अध्यक्ष ने कहा कि देश में सबसे मजबूत पार्टी बीजेपी है. सबसे ज्यादा सांसद और विधायक हमारे पार्टी से हैं.  हम रुकने वाले नहीं हैं, अभी भी कुछ प्रदेश बच गए हैं, वहां भी हमारा निशाना पूरा है. आने वाले समय में पूरे भारत में भाजपा के कमल को हम पहुंचाएंगे.

Advertisement

नए अध्यक्ष को मोदी-शाह ने दी बधाई

इससे पहले  प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि संघर्ष और संगठन की पटरियों पर हमारी पार्टी चलती रही है. पीएम मोदी ने संगठन को बढ़ाने, कार्यकर्ता का विकास करने और देशहित की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने को पार्टी का उद्देश्य बताया और कहा कि सत्ता में रहते हुए दल को चलाना अपने आप में बड़ी चुनौती है.  वहीं, अमित शाह ने कहा कि आज पार्टी के अध्यक्ष के गौरवशाली पद की परंपरा में जेपी नड्डा 11वें अध्यक्ष बनकर आने वाले दिनों में हमारा मार्गदर्शन करने वाले हैं. मोदी और शाह ने नए अध्यक्ष को नई पारी के लिए बधाई दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement