
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक 23 जुलाई को होगी. ये बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया था.
बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि राजनीति से हटकर सांसदों को काम करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि देश के सामने जल संकट है, इसलिए उसके लिए भी सांसदों को काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा था, 'अपने इलाके के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं के बारे में बात करनी चाहिए. सांसदों और मंत्रियों को संसद में रहना चाहिए.'