Advertisement

पढ़ें: बीजेपी दफ्तर में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में यूपी-उत्तराखंड में मिली शानदार जीत के बाद पीएम मोदी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें उन्होंने पांच राज्यों की जनता को बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में गरीबों की सरकार है और सरकार पर जनता को विश्वास है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में यूपी-उत्तराखंड में मिली शानदार जीत के बाद पीएम मोदी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें उन्होंने पांच राज्यों की जनता को बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में गरीबों की सरकार है और सरकार पर जनता को विश्वास है.

- लोकतंत्र में सरकार बनती है बहुमत से लेकिन चलती है सर्वमत से.
- मुझे खुशी है कि मुझसे पूछा जाता है कि इतना काम क्यों करते हो, इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या हो सकता है.
-हमसे गलतियां हो सकती हैं लेकिन हम गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे.
-हम जो कुछ भी करेंगे प्रामाणिकता के साथ करेंगे, हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे.
- अखबार में न नजर आने वाले चेहरे चुनकर आए हैं, टीवी पर न दिखने वाले चेहरे चुनकर आए हैं.
- अगर सवा सौ करोड़ देशवासी अपने जीवन में एक नया संकल्प लें, अगर देश में ये मूड बन जाए तो यह देश पीछे नहीं रहेगा.
- मेरे दिमाग में सवा सौ करोड़ देशवासी हैं, मैं चुनाव के हिसाब से चलने वाला व्यक्ति नहीं हूं.
- यह बीजेपी का सुनहरा समय है, सीना तान के कहें, हम सबसे बड़े संगठन के सदस्य हैं.
- चुनाव जीतना एक बात है लेकिन भारत के हर भू-भाग पर बीजेपी को पहुंचाना एक सेवा है.
-- यह चुनाव परिणाम हमारे लिए भावनात्मक भी हैं, हम देश की उम्मीदों के प्रतीक बने.
- फल लगते ही पेड़ झुकने लगता है बीजेपी को पेड़ पर सबसे ज्यादा फल हैं, अब झुकने का जिम्मा बनता है.
- जिस तरह मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है, लोग महापर्व में जुड़ते जा रहे हैं, मैं इसे शुभ संकेत मानता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement