Advertisement

अति पिछड़ों को OBC कोटे के भीतर कोटा की तैयारी कर रही BJP, PM ने दिए संकेत

ऐसा लगता है कि बीजेपी अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए हर संभव कोशि‍श कर रही है. इसका संकेत खुद पीएम मोदी ने दिया.

पीएम मोदी ने बागपत की रैली में दिए संकेत पीएम मोदी ने बागपत की रैली में दिए संकेत
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

ऐसा लगता है कि बीजेपी अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए हर संभव कोशि‍श कर रही है. इसका संकेत खुद पीएम मोदी ने दिया. उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के कोटा के भीतर ही अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के लिए आरक्षण कोटा तय करने की वकालत की है.

बागपत में रविवार को आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि सरकार यह चाहती है कि जनसंख्या में काफी बड़ा हिस्सा रखने वाले, लेकिन बिखरे हुए पिछड़ी जाति के इस वर्ग को आरक्षण की नीति का लाभ मिले.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सरकार ने पिछड़ी जातियों के सब-कैटेगराइजेश के लिए कमीशन के गठन का निर्णय भी किया है. सरकार चाहती है कि OBC समुदाय में जो अति पिछड़े हैं, उन्हें सरकार और शिक्षण संस्थाओं में तय सीमा में रहते हुए आरक्षण का और ज्यादा फायदा मिले. उन्होंने कहा कि जो वादा मोदी ने किया है वह उसे पूरा ही करेगा.

गौरतलब है कि सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी का आरक्षण कोटा तय किया गया है. ऐसा माना जाता है कि पिछले साल बीजेपी को यूपी में मिली जबर्दस्त जीत में अति पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की बड़ी भूमिका है. यह वर्ग पीएम मोदी से  प्रभावित हुआ और बड़ी संख्या में इस वर्ग के लोगों ने बीजेपी को वोट दिए.

बीजेपी गठबंधन को को यूपी की 403 में से 325 सीटों पर जीत मिली थी. अब बीजेपी को भरोसा है कि यूपी और बिहार में इस वर्ग का साथ मिला तो उसे पहले की तरह ही लोकसभा में अच्छी सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

सरकार के चार साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे देश को समर्पित किया. इस अवसर पर बागपत में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में देश के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.

दलितों के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, ' दलितों और पिछड़ों के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए बीते चार वर्षों में एक के बाद एक कई कदम उठाए गए हैं. चाहे वह स्वरोजगार हो या फिर सामाजिक सुरक्षा, आज अनेक योजनाएं इस दिशा में काम कर रही हैं. ये हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है कि हम बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित कर रहे हैं.'

PM ने कहा कि मैं आपको अनुभव के आधार पर कह सकता हूं, कि जिसके मन में स्वार्थ है वो सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने वाली राजनीति करता है, वो लोकलुभावन राजनीति करता है. लेकिन जो सही मायनों में आपके हित में सोचता है, वो लोकहित की राजनीति करता है.

उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़े भाई-बहनों के लिए अवसरों के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए भी बीते चार वर्षों में कई काम किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement