Advertisement

अमित शाह बोले- हम खोखले दावे नहीं करते, नीरव मोदी-चोकसी को भारत लाएंगे

अमित शाह से पूछा गया कि विपक्ष का आरोप है कि उनसे सब लोग डरते हैं, तो उन्होंने कहा कि कहीं कोई नहीं डरता है और अगर डरते होते, तो ऐसा नहीं कहते. और डरना भी नहीं चाहिए. इस दौरान मीडिया पर अंकुश लगाने के आरोप को भी अमित शाह ने सिरे से खारिज किया.

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी
वरुण शैलेश/राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बैंकों से धोखाधड़ी कर विदेश भागने वालों को सरकार स्वदेश लाने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इन मामलों में तय प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.

आजतक से बातचीत में जब अमित शाह से पूछा गया कि बैंकों के साथ धोखाधड़ी करके विदेश भागने वाले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को मोदी सरकार वापस कब लाएगी, तो उन्होंने कहा कि इनको वापस लाने की एक प्रक्रिया है, जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा, 'हम कांग्रेस की तरह सिर्फ दावे नहीं करते हैं, लेकिन इतना जरूर कहते हैं कि सरकार की तरफ से कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. शाह ने यह भी कहा कि इन लोगों को बैंक से लोन यूपीए सरकार के दौरान दिया गया था.

Advertisement

बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई की एक ब्रांच ब्रेडी हाउस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंक को हजारों करोड़ का चूना लगाया. उन्होंने पीएनबी स्टाफ की मदद से फर्जी गारंटी सर्टिफिकेट हासिल करके 13 हजार करोड़ का कर्ज लिया था. मुख्य आरोपी नीरव और चोकसी फिलहाल पकड़ से बाहर हैं.

वहीं जब अमित शाह से जब पूछा गया कि नोटबंदी का आकलन करने पर क्या आपको लगता है कि इसका उद्देश्य पूरा हुआ है? इस पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी का पहला उद्देश्य सिस्टम के बाहर रखे पैसे को सिस्टम में लाना था, जिसमें हम सफल रहे. इसके अलावा इनकम टैक्स कलेक्शन और रजिस्ट्रेशन दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement