Advertisement

अमित शाह ने दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत की

2019 के चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को तैयार करने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत की है.

दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण अभियान की हुई शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण अभियान की हुई शुरुआत
मोनिका गुप्ता/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

2019 के चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को तैयार करने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पुस्तिकाएं भी जारी की.

आनेवाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए अहम कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीजेपी के ऐसे कार्यकर्ता तैयार करना है. जो देशभर में लोगों के बीच जाकर के सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बता सके और उनको पार्टी के साथ जुड़ सकें.

Advertisement

इस कार्यक्रम का नाम है 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान'. इसके तहत प्रारूप 12 पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस अभियान से जुड़ी हुई 12 पुस्तकों का विमोचन किया है. पुस्तिकाओं में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग बुकलेट फॉर मीडिया पंचायतों से रिलेटेड जानकारियां लोकल बॉडीज के बारे में बताया गया है.

किसान मोर्चा महिला मोर्चा और श्यामा प्रसाद की जीवनी, दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी और मंडल स्तर पर प्रचार के कार्यक्रमों की जानकारियां दी गई हैं. साथ ही बताया गया है कि कैसे देशभर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएं. इस अभियान का यह भी उद्देश्य है कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां और कार्यक्रमों को जनता के बीच किस दिन से प्रभावी ढंग से पहुंचा सकते हैं.

2019 का चुनाव बीजेपी के लिए खासा महत्व रखता है. इसी उद्देश्य से बीजेपी अध्यक्ष अलग- अलग तरीके के कार्यक्रम चला रहे हैं. पिछले कई दिनों से अमित शाह ने संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम भी चला रखा है. इसके तहत बीजेपी के तमाम बड़े-बड़े नेता और खुद देश की जानी मानी हस्तियों से मिल मिल रहे हैं. उनको सरकार के कामकाज के बारे में बुकलेट और जानकारियां दे रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement