Advertisement

गोवा संकट पर अमित शाह ने की बैठक, 3 दिन में ले सकते हैं बड़ा फैसला

लंबे समय से बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पद छोड़ने की इच्छा जताने के बाद गोवा में तेजी से बदलते राजनीतिक हालात को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी से जुड़े कई नेताओं के साथ बैठक की.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल)
राम कृष्ण/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण गोवा में राजनीति संकट पैदा हो गया है. इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी संगठन महासचिव राम लाल, पार्टी सह संगठन महामंत्री बीएल संतोष, श्रीपद नायक, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विजय तेंदुलकर और वरिष्ठ मंत्रियों से गोवा के राजनीति संकट पर चर्चा की.

तीन दिन पहले बीजेपी संगठन महासचिव राम लाल और सह संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने गोवा बीजेपी के कोर ग्रुप, सरकार के सहयोगी दलों के नेताओं और निर्दलीय विधायकों से बातचीत की थी.

Advertisement

सूत्रों की माने तो बीजेपी नेतृत्व अगले दो-तीन दिन में गोवा पर फैसला लेगा. राजनीतिक हालात को देखते हुए एक उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति में उपमुख्यमंत्री केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरा करके फैसले लेगा.

बीजेपी सूत्रों का मानना है कि जिस तरह से कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात कर पर्रिकर सरकार के पास बहुमत नहीं होने का दावा करते हुए सदन में दोबारा विश्वास मत साबित करने की मांग की है, उसके बाद से बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद गठबंधन के सहयोगी दलों और निर्दलीय विधायकों को मैनेज करना मुश्किल होगा.

इससे पहले मंगलवार को गोवा में कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें बीजेपी सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश देने की मांग की. विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों ने मांग की कि राज्यपाल को विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाकर बहुमत साबित करवाना चाहिए.

Advertisement

मनोहर पर्रिकर की तबीयत खराब होने के बाद गोवा में सियासी अस्थिरता पैदा हो गई हैं. इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. कांग्रेस विधायकों ने मांग की कि राज्यपाल को विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाकर बहुमत साबित करवाना चाहिए.

राज्यपाल सिन्हा के साथ मुलाकात के बाद कावलेकर ने कहा था कि राज्य सरकार सदन में साबित करे कि उसके पास बहुमत है अन्यथा हम दिखाएंगे कि हमारे पास उनसे ज्यादा विधायक हैं. कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है.

गोवा में पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी नीत गठबंधन की सरकार है. बीजेपी के पास 14 विधायक हैं, जबकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के पास तीन-तीन विधायक हैं. एनसीपी का एक और तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस के पास 16 विधायक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement