Advertisement

आडवाणी के घर पहुंचे अमित शाह, लिया आशीर्वाद

अमित शाह के निर्वाचन के दौरान पार्टी मुख्यालय में आडवाणी और जोशी अनुपस्थित थे. शाह बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मुरली मनोहर जोशी से भी मंगलवार को मुलाकात करेंगे.

आडवाणी के घर जाते अमित शाह आडवाणी के घर जाते अमित शाह
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

अमित शाह की रविवार को दूसरी बार बीजेपी के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई. सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घर जाकर शाह से मुलाकात की, वहीं शाह भी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे. वह मंगलवार को मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि अमित शाह के निर्वाचन के दौरान पार्टी मुख्यालय में आडवाणी और जोशी अनुपस्थित थे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि तीन साल के कार्यकाल के लिए निर्वाचित शाह बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी मंगलवार को मुलाकात करेंगे. शाह सोमवार को एक दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे और वहां से लौटने के बाद मंगलवार को जोशी से मिलेंगे.

अमित शाह के नेतृत्व के आलोचक आडवाणी और जोशी की अनुपस्थिति पार्टी मुख्यालय में साफ महसूस हुई. समझा जाता है कि मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बनाए जाने के बाद दोनों नेता नाराज चल रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बनाए जाने से यह संकेत मिलता है कि ये नेता अब पार्टी के मामलों के लिए अप्रासंगिक हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement