Advertisement

कश्मीर में 370 से लेकर NRC तक, जानें- Exclusive इंटरव्यू में क्या बोले अमित शाह

जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहला इंटरव्यू देते हुए कहा कि 370 हटाने के बाद कश्मीर में हालात शांतिपूर्ण हैं. वहां पर एक भी गोली नहीं चली. टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कश्मीर में परिस्थिति ठीक है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-PTI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

  • अनुच्छेद 370 के कारण कश्मीर में भ्रष्टाचार हुआ, 40 हजार लोग मारे गएः शाह
  • अमित शाहः अनुच्छेद 370 का फायदा जम्मू-कश्मीर के चंद लोगों को ही मिला
  • महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ही होंगे मुख्यमंत्रीः शाह
  • गृह मंत्री शाहः जनता राम मंदिर मसले पर SC के फैसले को सम्मान करेगी

जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहला इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा कि 370 हटाने के बाद कश्मीर में हालात शांतिपूर्ण हैं. वहां पर एक भी गोली नहीं चली. टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कश्मीर में परिस्थितियां ठीक है. अनुच्छेद 370 के कारण कश्मीर में भ्रष्टाचार हुआ और 40 हजार लोग मारे गए. साथ ही यह भी कहा कि देश में सिटीजन बिल भी लेकर आएंगे.

Advertisement

'फैसले को जनता स्वीकार करेगी'

राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमित शाह ने कहा कि इस देश की जनता राम मंदिर के मामले पर सर्वोच्च अदालत के फैसले को सम्मान के साथ स्वीकार करेगी. मुझे विश्वास है कि दोनों समुदाय इस निर्णय को स्वीकार करेंगे और समस्या का शांतिपूर्ण समाधान होगा.

क्या पति-पत्नी की सोच मिलनी चाहिएः शाह

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति के भारतीय अर्थव्यवस्था की खराब हालत को लेकर आलोचना किए जाने पर अमित शाह ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि पति की सोच पत्नी की सोच से मिलना ही चाहिए. यह एक ओझी सोच है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति और आंध्र प्रदेश सरकार के पूर्व संचार सलाहकार पराकला प्रभाकर ने एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखकर कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और इसे सुधारने के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए. सरकार इस संकट से निपटने के लिए कोई रोडमैप नहीं पेश कर सकी है.

Advertisement

सिटीजन बिल भी लाएंगेः शाह

देशभर में एनआरसी लागू किए जाने को लेकर अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का एक चरित्र है कि हम जो कहते हैं वो हम जरूर करते हैं, उचित समय आने पर हम देशभर में एनआरसी लागू करेंगे और देश में सिटीजन बिल भी लाएंगे. हालांकि सिटीजन बिल कब तक आएगा, इस पर उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, बल्कि यह कहा कि हम सिटीजन बिल लाएंगे.

आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हम इस पर कोई टाइम टेबल नहीं दे सकते, लेकिन हम कह सकते हैं कि अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी किए जाने के बाद देश की जनता ने इस फैसले का सम्मान किया. सिटीजन बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली टीम फैसला करेगी. अगर कोई फैसला होता है तो इसकी सूचना दी जाएगी.

नहीं हुई गांगुली से कोई डीलः शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात से इनकार किया कि बीसीसीआई अध्यक्ष की नियुक्ति में उनकी कोई भूमिका रही है. आजतक के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद को लेकर सौरव गांगुली के साथ किसी तरह की कोई डील नहीं हुई है. सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैंने यह फैसला नहीं लिया कि बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा.' अमित शाह से पिछले दिनों सौरव गांगुली के साथ हुई मुलाकात पर गृह मंत्री ने साफ किया, 'वह मुझसे मिलने आ सकते हैं. मैं लंबे समय तक क्रिकेट से जुड़ा रहा हूं. सौरव गांगुली से साथ मेरी मुलाकात से कोई दिक्कत नहीं है.'

'मुझ पर एनकाउंटर का केस फर्जी'

दागी नेताओं के लिए शरणस्थली बन गई है बीजेपी, के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि अगर कोई पार्टी बदलता है तो उसका मैं स्वागत करता हूं. लेकिन अगर लोग चुनते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त दल-बदल करना इतना भी बुरा नहीं होता. जनादेश से पहले के दल-बदल को मैं गलत नहीं मानता.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के जेल में होने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, 'मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जब चिदंबरम गृह मंत्री थे या अब जब मैं गृह मंत्री हूं, सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन काम नहीं करती है. वह स्वतंत्र निकाय है. उन्होंने कहा कि मुझ पर कभी भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे, लेकिन फेक एनकाउंटर के आरोप लगे. हालांकि यह आरोप सही साबित नहीं हो सके और निर्दोष साबित हुआ. अगर वह निर्दोष हैं तो कोर्ट उन्हें छोड़ देगी.

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल के मामले में अमित शाह ने कहा कि उनको समझौते के बारे में स्थिति साफ करनी चाहिए. उनका इकबाल मिर्ची के साथ किस तरह का करार था, यह उन्हें बताना चाहिए.

आजतक से अमित शाह की खास बातचीत

अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति बेहतरः शाह

देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जो स्थिति है उसकी तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है. दुनिया में जीडीपी में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय मंदी की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है. अगर इसका सही प्रकार अध्ययन किया जाएगा तो बात स्पष्ट होती है. अर्थव्यवस्था के मामले में भारत के बांग्लादेश से पिछड़ने के बारे में अमित शाह ने कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के बारे में बात नहीं की जानी चाहिए. यह सिर्फ एक तत्कालिक स्थिति है. गिरावट महज एक अस्थायी व्यवस्था है. संभव नहीं कि दुनिया की स्लोडाउन का असर भारत पर न पड़े.

सबका पैसा वापस आएगाः शाह

चर्चित पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएमसी बैंक के मामले में जितना गबन हुआ है उससे ज्यादा प्रॉपर्टी सीज कर ली गई है. पैसा सबका तो वापस आना ही है. हालांकि उसकी अपनी एक प्रक्रिया है वो कुछ समय में पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि केवल कानूनी कार्रवाई ही बची है. लोगों के पैसे वापस किए जा सकते हैं. मैं समझता हूं कि 80 फीसदी लोगों को उनका पैसा मिलेगा.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ही होंगे मुख्यमंत्रीः शाह

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र का चुनाव लड़ा जा रहा है और चुनाव के बाद भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे.

इसे भी पढ़ें- संसद सत्र के दौरान हाउस अरेस्ट नहीं थे फारूक अब्दुल्ला: अमित शाह

दो राज्यों में चुनाव में जीत को लेकर अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता हमारे साथ है. देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने अपने-अपने राज्यों में अच्छा काम किया है. देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. शिवसेना की ओर से अगला मुख्यमंत्री का दावा किए जाने पर शाह ने जोर देकर कहा कि फडणवीस ही अगले मुख्यमंत्री होंगे.

'कोई भी पर्दे के पीछे से नहीं चलाता पार्टी'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में किसकी चलती है, इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कोई भी पर्दे के पीछे रहकर नहीं चलाता है, पार्टी का अपना संविधान है और उसी के अनुसार हमारी पार्टी चलती है. पार्टी को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाना गलत बात है. उन्होंने कहा, 'मैं सुपर पॉवर नहीं, दिसंबर तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा.'

Advertisement

बतौर गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष दोनों में से काम की तुलना किए जाने पर शाह ने कहा, 'गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ये दोनों काम मेरे लिए बराबर है. यहां भी मैं देश के लिए काम कर रहा हूं और बीजेपी अध्यक्ष के रूप में भी देश के लिए ही काम कर रहा हूं क्योंकि बीजेपी के काम और देश के विकास में कोई अंतर नहीं है.'

खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि हर देश का अपना एक व्यू होता है. दुनिया के सिर्फ तीन देशों ने 370 हटाने पर चुनिंदा सवाल उठाए हैं. बाकी पूरी दुनिया 370 हटाने में भारत के पक्ष में रही है और माना है कि ये भारत का आंतरिक मामला है. ये भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नरेंद्र मोदी सरकार ये मानती है कि ये देश की सीमाओं के अंदर कानून बनाना और उसको सही प्रकार लागू करना हमारा अधिकार है.

इसे भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक- महाराष्ट्र के अगले CM देवेंद्र फडणवीस ही होंगे

उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का जम्मू-कश्मीर समेत देश की जनता ने अभूतपूर्व समर्थन किया है और जनता लामबंद होकर नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.

Advertisement

घाटी की जनता को उकसाने का मौका नहीं देंगेः शाह

अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि घाटी में सेब का व्यापार भी ठीक चल रहा है. आज से मोबाइल सेवा भी शुरू हो गई है. राज्य में एहतियातन 4000 लोगों को पकड़ा गया. कुछ पत्थरबाजों को हिरासत में लिया गया. घाटी की जनता को उकसाने का मौका नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि 370 के कारण कश्मीर में भ्रष्टाचार हुआ. अनुच्छेद 370 के कारण ही राज्य में 40 हजार लोग मारे गए.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में संभावित हिंसा पर अंकुश लगाए जाने पर अमित शाह ने कहा कि कुछ सांसदों की ओर से संसद में कहा गया था कि फैसले के बाद रक्तपात होगा, खून की नदियां बहेंगी. मगर जम्मू-कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं हुआ. 370 के कारण वहां जनता का कुछ भला नहीं होता था, कुछ गिने चुने नेताओं को 370 से फायदा होता था, ये बात अब स्पष्ट हो गई है.

उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान हमने फारूक अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट नहीं किया था. तब फारूक अब्दुल्ला अपनी मर्जी से अंदर थे, हमने उन पर कोई रोक नहीं लगाई थी. फारूक अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट नहीं किया था. मैं मानता हूं कि धारा 370 के कारण 40 हजार लोग मारे गए. उमर और महबूबा को हमने ऐहतियातन हिरासत में लिया है. लोगों की जानें जाएं, इससे अच्छा है कि कुछ लोग जेल में रहें.

370 के कारण नहीं हुआ विकासः शाह

राज्य से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा मानना है कि 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में विकास नहीं हो पाया था, राज्य में काफी भ्रष्टाचार हुआ था. इसकी जिम्मेदारी किसी की भी तय नहीं थी. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब वहां नीचे तक विकास पहुंचेगा.

अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण स्थिति है. राज्य में एक भी जगह कर्फ्यू नहीं है. सिर्फ 6 थानों में धारा 144 लगा हुआ है. सेब का कारोबार आराम से चल रहा है. रोड में यातायात चल रहा है. मस्जिदों में लोग प्रार्थनाएं भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement