Advertisement

दिग्विजय की टिप्पणी पर BJP का सवाल- अगर हिंदू शब्द नहीं तो राहुल जनेऊधारी हिंदू कैसे?

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'दिग्विजय सिंह ने पिछले 2 दिनों से लगातार हिंदू और हिंदुत्व शब्द को लेकर कई ऐसे बयान दिए हैं जो न सिर्फ तिरस्कारपूर्ण बल्कि अपमानजनक हैं. उनका कहा है कि ऐसा तो कोई शब्द है ही नहीं. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर हिंदू शब्द नहीं है तो रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें जनेऊधारी हिंदू कैसे कहा था.'

सुधांशु त्रिवेदी सुधांशु त्रिवेदी
अशोक सिंघल/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

बीजेपी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के हिंदू शब्द को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार समाज में विभाजनकारी और घृणा बढ़ाने वाले वक्तव्य दिए जा रहे हैं .

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'दिग्विजय सिंह ने पिछले 2 दिनों से लगातार हिंदू और हिंदुत्व शब्द को लेकर कई ऐसे बयान दिए हैं जो न सिर्फ तिरस्कारपूर्ण बल्कि अपमानजनक हैं. उनका कहना है कि ऐसा तो कोई शब्द है ही नहीं. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर हिंदू शब्द नहीं है तो रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें जनेऊधारी हिंदू कैसे कहा था.'

Advertisement

बीजेपी नेता ने तंज करते हुए कहा, जिस शैली और भाषा में उनके वरिष्ठ नेता बोल रहे हैं, वह सिर्फ उनके अज्ञान को ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी के षड्यंत्र को भी दर्शाता है. दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ और प्रतिभासंपन्न नेता के पास अचूक ज्ञान है. उन्हें ओसामा में जी नजर आता है, जाकिर नायक में शांति का मसीहा नजर आता है, हाफिज में साहब नजर आता है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, इतना ही नहीं, जिन्हें अभूतपूर्व आंतरिक प्रेरणा से ज्ञान हो कि 26- 11 का हमला हाफिज सईद ने नहीं RSS ने कराया था तो उनकी और उनकी पार्टी की समझ और षड्यंत्र दोनों इससे उजागर होता है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, अगर दिग्विजय सिंह कहते हैं कि हिंदू शब्द नहीं है तो जवाहरलाल नेहरू की डिस्कवरी ऑफ इंडिया में पढ़ लें जहां पर हिंदू शब्द की व्याख्या की गई है. राहुल गांधी बताएं कि उनके परनाना  नेहरू के वक्तव्य से सहमत हैं या दिग्विजय सिंह से.

Advertisement

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में कहा था कि हिंदू जैसा कोई शब्द नहीं है, इसे सावरकर ने ईजाद किया था. हिंदुत्‍व शब्‍द भी सावरकर ने ईजाद किया था. इसका धर्म से लेना देना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement