Advertisement

राहुल के भाषण पर राम माधव का तंज, कांग्रेस खुश क्योंकि 'बेटा बोल रहा है'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का विदेशी धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमले करने का सिलसिला जारी है. बीती रात न्यूयॉर्क में इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आईएनओसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने असहिष्णुता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया.

बीजेपी पार्टी महासचिव राम माधव बीजेपी पार्टी महासचिव राम माधव
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का विदेशी धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमले करने का सिलसिला जारी है. बीती रात न्यूयॉर्क में इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आईएनओसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने असहिष्णुता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया.

बीजेपी की ओर से पार्टी महासचिव राम माधव ने राहुल पर पलटवार करते हुए ट्वीट किए. राम माधव ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए लिखा- 'नौकरियां नहीं थीं, यूपीए हार गया, नौकरियां न होने की वजह से ही मोदी हारेंगे. मैं पीएम बनने को तैयार हूं लेकिन नौकरियां कैसे पैदा होंगी, मुझे नहीं पता' कांग्रेस इस बात से ही खुश है कि बेटा बोल तो रहा है.

Advertisement

राम माधव ने थोड़ी देर बाद ही ऐसा ही एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राहुल का यही बयान दोहराते हुए लिखा कि कांग्रेस खुश है. बच्चा 48 साल का हो गया है.

राम माधव ने इसके बाद राहुल के भाषण का 45 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें राहुल भारत के विकास में एनआरआई के योगदान का जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि ये बुद्धि का एक और नमूना है कि गांधी-नेहरू एनआरआई थे और कांग्रेस एनआरआई का आंदोलन था.

गौरतलब है कि जब से राहुल गांधी अमेरिका गए हैं तब से वे तकरीबन हर कार्यक्रम में मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. बीजेपी ने पिछली बार उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और उन्हें जवाब देने के लिए सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement