Advertisement

AAP के न हो जाएं कमल हासन, सुपरस्टार को केजरीवाल का 'कच्चा चिट्ठा' भेजेगी BJP

कमल हासन को लेकर अब भी बीजेपी कुछ नरम नजर आ रही है, लेकिन केजरीवाल पर लगे आरोपों का पुलिंदा खोलने में अब उनके विरोधी नेता जुट गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री आर पी सिंह ने कहा कि दिल्ली और चेन्नई की दूरी बहुत है, शायद इसीलिए दिल्ली की खबरें चेन्नई तक पहुंचने में वक्त लग गया.

अरविंद केजरीवाल और कमल हासन की मुलाकात अरविंद केजरीवाल और कमल हासन की मुलाकात
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चेन्नई एक्सप्रेस में सवार होने की तैयारी कर रहे हैं और साउथ के सुपर स्टार कमल हासन का उन्हें समर्थन भी मिल गया है. लेकिन, दिल्ली बीजेपी को कमल हासन और केजरीवाल की दोस्ती रास नहीं आ रही है. खासतौर पर कमल हासन का केजरीवाल को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला योद्धा कहना दिल्ली में बीजेपी नेताओं को नागवार गुजरा, उसके बाद अब बीजेपी ने दिल्ली में केजरीवाल की लानत मलानत शुरु कर दी है.

Advertisement

हालांकि कमल हासन को लेकर अब भी बीजेपी कुछ नरम नजर आ रही है, लेकिन केजरीवाल पर लगे आरोपों का पुलिंदा खोलने में अब उनके विरोधी नेता जुट गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री आर पी सिंह ने कहा कि दिल्ली और चेन्नई की दूरी बहुत है, शायद इसीलिए दिल्ली की खबरें चेन्नई तक पहुंचने में वक्त लग गया. क्योंकि अगर ऐसा न हुआ होता, तो केजरीवाल के कारनामों से कमल हासन भी वाकिफ होते.

आर पी सिंह ने कहा कि कमल हासन एक सज्जन आदमी हैं और केजरीवाल की दोस्ती के झांसे में आकर ऐसा बयान दे गए, क्योंकि एंटी करप्शन क्रूसेडर का चोला तो केजरीवाल के ऊपर से कब का उतर चुका है. आर पी सिंह के मुताबिक उन्होंने कमल हासन के बयान के तुरंत बाद उन्हें केजरीवाल के कुछ कारनामों की जानकारी ट्विटर के जरिए दे दी है, जिसमें उनके और उनके विधायकों के खिलाफ चल रहे मामलों से लेकर उनके करीबी रिश्तेदारों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जानकारियां शामिल हैं.

Advertisement

साथ ही उनके मंत्रियों पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारी भी उन्होंने कमल हासन के पास पहुंचा दी है. अब केजरीवाल के तमाम दूसरे कारनामों को लेकर पूरा कच्चा चिठ्ठा भी वो तैयार कर रहे हैं, जिससे कमल हासन को बताया जा सके कि जिस व्यक्ति को वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नेवाला बता रहे हैं, उसकी असलियत क्या है.

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कमल हासन से मिलने चेन्नई गए थे और वहीं कमल हासन ने केजरीवाल को लेकर बयान दिया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल कमल हासन के जरिए तमिलनाडू की राजनीति में अपनी जमीन तलाश रहे हैं. हालांकि इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने इसे एक आइडिया एक्सचेंज का नाम दिया है और कहा कि तमिलनाडू को लेकर उनके बीच सकारात्मक विषयों पर बात हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement