Advertisement

BJP महासचिव राम माधव बोले- जम्मू के साथ हुआ है भेदभाव, हम करेंगे समाप्त

राम माधव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर में साल के अंत तक चुनाव कराने की मांग करेंगे. जम्मू ने 1947 से भेदभाव का सामना किया है.

बीजेपी नेता राम माधव की फाइल फोटो बीजेपी नेता राम माधव की फाइल फोटो
सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर में साल के अंत तक चुनाव कराने की मांग करेंगे. जम्मू ने 1947 से भेदभाव का सामना किया. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के बाद हम भेदभाव को समाप्त करेंगे.

हुर्रियत के साथ बातचीत के मुद्दे पर बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि कब और कैसे बात हो इसे हुर्रियत तय नहीं कर सकती. वार्ता के बारे में फैसला लेना केंद्रीय गृह मंत्रालय का सर्वाधिकार है. राम माधव ने कहा कि हम उनसे बात नहीं करते जो संविधान को न मानते हों. अमरनाथ यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी को सुचारू यात्रा में मदद करनी चाहिए. यात्रियों की सुरक्षा में हमलोग कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव पूर्व में भी कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दल प्रदेश की प्रगति और विकास में बाधक हैं. माधव ने कहा, "ये दोनों दल (पीडीपी, नेशनल कान्फ्रेंस) प्रदेश की प्रगति और विकास में बाधक हैं. कश्मीर के लिए हमारी नीति अटलजी के इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत के सिद्धांत पर आधारित है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement