Advertisement

मणिशंकर अय्यर की वापसी पर बीजेपी बोली- ये पीएम मोदी का अपमान

कांग्रेस द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस लेने को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि इससे कांग्रेस और राहुल गांधी का असली चेहरा सामने आ गया है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस से निलंबित किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का निलंबन रद्द करने को भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी का अपमान बताया है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मणिशंकर अय्यर का निलंबन रद्द करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की. पात्रा ने कहा कि यह कांग्रेस प्रमुख और काफी विवादों में रहने वाले व्यक्ति के प्रति उनके प्यार और कांग्रेस के दिखावे का पर्दाफाश करता है.

Advertisement

बता दें कि गुजरात चुनावों से पहले मोदी को ‘‘नीच किस्म का आदमी’’ कहने के लिए अय्यर को पिछले 7 दिसंबर 2017 को कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था.

संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर मणिशंकर अय्यर ने जो कुछ कहा था वो महज एक टिप्पणी नहीं थी, ने केवल यह देश के प्रधानमंत्री का अपमान था बल्कि साथ ही एक जातिवाद टिप्पणी थी. उन्होंने कहा पिछड़े वर्ग को, पीएम मोदी को आप नीच कहते हैं तो पूरे वर्ग के लिए गाली है.  

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति की अनुशंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अय्यर का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द करने को मंजूरी दी थी.

Advertisement

विवाद बढ़ने पर अय्यर ने दी थी सफाई

पीएम मोदी के लिए नीच शब्द इस्तेमाल करने पर जब विवाद बढ़ा, तो मणिशंकर अय्यर ने सफाई दी थी. जब अय्यर से सवाल किया गया कि राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि आप पीएम पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे, तो उन्होंने कहा, 'हां मैंने नीच शब्द इस्तेमाल किया. मैं हिंदी भाषी नहीं हूं और अंग्रेजी से ट्रांसलेट करता हूं. मेरी हिंदी बेहद कमजोर है. मेरे दिमाग में अंग्रेजी थी और मैंने Low शब्द का हिंदी में अनुवाद करके 'नीच' कह दिया. अगर इसका कोई और अर्थ निकलता हो, तो माफी चाहूंगा.'  उन्होंने कहा, 'पीएम को नीच कहने का मेरा कोई इरादा नहीं था. पीएम हमारे नेता के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मैं कांग्रेस का औपचारिक नेता भी नहीं हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement