Advertisement

BJP का दावा- राहुल ने मेघालय म्यूजिकल शो में पहनी 63 हजार की जैकेट

पोस्ट में जैकेट का दाम भी दिखाया गया है. पोस्ट में लिखा है कि राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार, भ्रष्टाचार की आदि है.

राहुल की जैकेट पर BJP का तंज राहुल की जैकेट पर BJP का तंज
मोहित ग्रोवर
  • शिलांग, मेघालय. ,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मेघालय के दौरे पर हैं. राहुल ने मंगलवार से यहां अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मंगलवार शाम राहुल ने यहां एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट "सेलिब्रेशन ऑफ पीस" में हिस्सा लिया और गाना भी गाया. राहुल कार्यक्रम में एक जैकेट पहने हुए नज़र आए, इस पर मेघालय बीजेपी ने तंज कसा है. BJP का दावा है कि राहुल ने इस कार्यक्रम में जैकेट पहनी है, वह करीब 63 हजार रुपए की है.

Advertisement

मेघालय बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से राहुल और उस जैकेट की तस्वीर पोस्ट की गई है. पोस्ट में जैकेट का दाम भी दिखाया गया है. पोस्ट में लिखा है कि राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार, भ्रष्टाचार की आदी है. हमसे जवाब मांगने की बजाय कांग्रेस सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए.  

BJP ने राहुल के साथ जो जैकेट की तस्वीर शेयर की है, उसमें  जैकेट का दाम 995 डॉलर दिखाया गया है. यानी 63,431 रुपए की जैकेट. बीजेपी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार मेघालय के लिए बढ़िया पैकेज दिया गया है, लेकिन राज्य सरकार ने उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया.

आपको बता दें कि मेघालय दौरे पर पहुंचे राहुल ने मंगलवार शाम को कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर मशहूर गाना ‘We Shall Over Come’...भी गाया. इस गाने को राहुल के चुनावी अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है. मेघायल में कांग्रेस के लिए सत्ता में वापसी की चुनौती तो है, साथ ही देशभर में जिस तरह से मोदी सरकार के गठन के बाद कांग्रेस सिमटती जा रही है उसपर ये गाना एकदम सटीक बैठता है.

Advertisement

कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ मेघायल के सीएम मुकुल संगमा, पार्टी के महासचिव सीपी जोशी और अन्य नेता मौजूद थे. म्यूजिकल नाइट का आंनद लेने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ यहां जमा थी और मोबाइल की टॉर्च जलाकर इस कार्यक्रम में जोश भरने का काम कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement